Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मछली खाने से हो जाएंगी ऐश्वर्या जैसी सुंदर आंखें' महाराष्ट्र के मंत्री के बयान पर विवाद, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Aishwarya Rai Maharashtra Minister: बीजेपी के मंत्री विजयकुमार गावित ने कहा, ‘जो लोग रोज मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा स्निग्ध हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है.'

'मछली खाने से हो जाएंगी ऐश्वर्या जैसी सुंदर आंखें' महाराष्ट्र के मंत्री के बयान पर विवाद, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Aishwarya Rai and Vijay Kumar Gavit

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक मंत्री ने कहा है कि रोजाना मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी सुंदर आंखें हो सकती हैं. उनके बयान से विवाद शुरू हो गया है. उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित द्वारा की गई टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजा और इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.

मंत्री विजयकुमार गावित ने कहा था, ‘जो लोग रोज मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा स्निग्ध हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. अगर कोई आपको देखेगा तो वह आपकी ओर आकर्षित हो जायेगा.’ वीडियो में गावित यह कहते हुए सुने गए, ‘क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली का सेवन करती थीं. क्या आपने उनकी आँखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह हो जाएंगी.’ 

यह भी पढ़ें: BRS ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे KCR

मंत्री के बयान पर विपक्ष का हमला
गावित (68) की बेटी हीना गावित भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधायक अमोल मिटकारी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की तुच्छ टिप्पणियां करने के बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था. भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘मैं रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है.’ 

यह भी पढ़ें: रेप के आरोप में अरेस्ट हुआ दिल्ली का अधिकारी, मामा कहती थी पीड़िता 

महिला आयोग ने मंत्री से 3 दिन में मांगा जवाब
महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने देर शाम गावित से अपनी टिप्पणियों के बारे में तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिन में राज्य महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement