trendingPhotosDetailhindi4071853

ओम बिरला ने बताया बजट सत्र नई संसद में होगा या पुरानी में, तस्वीरें देख लीजिए

नया संसद भवन अभी निर्माणाधीन है. 13 एकड़ में बन रही ये बिल्डिंग, राष्ट्रपति भवन से थोड़ी ही दूरी पर है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 21, 2023, 06:37 AM IST

अब पुराने संसद के दिन गए. नए संसद भवन निर्माणाधीन है लेकिन ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. संसद भवन का हॉल भी बन गया है. नए संसद भवन की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं. नया संसद भवन बेहद भव्य नजर आ रहा है. नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर का प्लान मोर की थीम पर रखा गया है, जो बेहद सुंदर नजर आ रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया है कि नया बजट सत्र कहां पेश होगा.
 

1.कहां पेश होगा बजट सत्र?

कहां पेश होगा बजट सत्र?
1/6

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को मौजूदा भवन में संबोधित करेंगी. पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बैठक नए भवन में होने वाली है. ओम बिरला ने एक ट्वीट में कहा, 'संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है और बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा.'
 



2.नए संसद भवन में बजट सत्र की थी चर्चा

नए संसद भवन में बजट सत्र की थी चर्चा
2/6

पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकती हैं. अब ये अटकलें थम गई हैं.
 



3.कब शुरू होगा संसद का बजट सत्र?

कब शुरू होगा संसद का बजट सत्र?
3/6

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा. संसद का सत्र 13 मार्च को फिर से शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा. 
 



4.क्यों हटा ली गई हैं असली तस्वीरें?

क्यों हटा ली गई हैं असली तस्वीरें?
4/6

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, पूरे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के लिए समर्पित वेबसाइट से नए संसद भवन की कुछ वास्तविक तस्वीरें शुक्रवार को हटा दी गईं.   
 



5.कैसा है नया संसद भवन?

कैसा है नया संसद भवन?
5/6

नया भवन पुराने संसद भवन से करीब 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. 1927 में बना पुराना संसद भवन अब कमजोर हो रहा है, तभी मार्च 2020 में सरकार ने संसद में कहा था कि पुरानी बिल्डिंग खराब हो रही है.
 



6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी नए संसद भवन की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी नए संसद भवन की नींव
6/6

नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी. संसद भवन का निर्माण कार्य जारी है. यह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.
 



LIVE COVERAGE