trendingPhotosDetailhindi4014252

PM Modi ने किया Pune Metro का उद्घाटन, खुद टिकट खरीदकर मेट्रो में बच्चों संग की मस्ती

पीएम मोदी ने पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया है. वो पुणे मेट्रो के पहले यात्री बन गए.

  •  
  • |
  •  
  • Mar 06, 2022, 12:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज पुणे की आम जनता को बड़ी सौगात देते हुए यहां मेट्रो रेल (Pune Metro) के संचालन का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ ही पुणे भी अब देश की मेट्रो सिटीज में शामिल हो गया है. पीएम ने यहां अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है जिन्हें पुणे के लोगों के लिए सौगात माना जा रहा है.
 

1.टिकट खरीद कर किया उद्घाटन

टिकट खरीद कर किया उद्घाटन
1/5

प्रधानमंत्री ने पिछले साल दिसंबर में ही कानुपर मेट्रो (Kanpur Metro) का उद्घाटन किया था और उस दौरान उन्होंने वहां खुद टिकट ख़रीदा था और कुछ ऐसा ही अब उन्होंने यहां भी किया है. पीएम यहां पुणे मेट्रो का पहला टिकट खरीद मेट्रो के पहले यात्री बन गए. 



2.12 किलोमीटर लंबा है रूट

12 किलोमीटर लंबा है रूट
2/5

प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी भी मौजूद थे. पीएम ने आज पुणे मेट्रो के 12 किलोमीटर के रूट का उद्घाटन किया है. आपको बता दें कि पुणे मेट्रो आज यानी 6 मार्च, 2022 दोपहर 3 बजे से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी. 
 



3.स्कूल बच्चों से की बातचीत

स्कूल बच्चों से की बातचीत
3/5

गौरतलब है कि इस रूट पर ट्रेनें 2 मार्गों पर चल रही हैं. वनाज़ से गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन और पीसीएमसी से फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन‌ तक. वहीं पहली यात्रा के दौरान पुणे मेट्रो में पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे इनकी तस्वीरें पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की हैं.
 



4.कितना है पुणे मेट्रो का किराया

कितना है पुणे मेट्रो का किराया
4/5

गौरतलब है कि इस रूट पर ट्रेनें 2 मार्गों पर चल रही हैं. वनाज़ से गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन और पीसीएमसी से फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन‌ तक. वहीं पहली यात्रा के दौरान पुणे मेट्रो में पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे इनकी तस्वीरें पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की हैं.



5.पीएम ने ही रखी थी आधारशिला

पीएम ने ही रखी थी आधारशिला
5/5

एक महत्वपूर्ण बात यह है कि 11,400 करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत भी पीएम मोदी ने ही की थी. उन्होंने इसकी आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को रखी थी और आज उन्होंने ही इसका उद्घाटन भी किया.



LIVE COVERAGE