Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अतीक अहमद की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से बोली योगी सरकार, 'पुलिस की कोई गलती नहीं'

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि अहमद हत्याकांड की जांच पुलिस ने की है. पुलिस की जांच पर सवाल उठाने वाले सभी आरोप गलत हैं.

अतीक अहमद की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से बोली योगी सरकार, 'पुलिस की कोई गलती नहीं'

Atiq Ahmed (File Photo)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रयागराज के बाहुबली नेता अतीक अहमद और उसके भाई अतीक अहमद की हत्या मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे थे. यूपी पुलिस ने इन सवालों को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. सरकार ने हलफनामे में कहा है कि अतीक अहमद की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं है. सरकार ने कहा है कि सहित 7 मुठभेड़ में हुई मौतों की जांच की है. जांच में यह बात सामने आई है कि यूपी पुलिस की इन घटनाओं में कोई गलती नहीं थी.

यूपी सरकार ने कहा है कि अतीक अहमद की हत्या की जांच में हर पहलुओं पर गौर किया गया है. जांच का नतीजा यह निकला है कि पुलिस पर उठ रहे सारे सवाल गलत और निराधार हैं. सभी आरोप झूठे हैं. यूपी सरकार का कहना है कि अतीक अहमद हत्याकांड की निष्पक्ष सुनवाई भी होगी.

इसे भी पढ़ें- LPG Price: त्योहारों से पहले फिर लगा झटका, 209 रुपये महंगी हो गई गैस

अतीक से जुड़े मुठभेड़ों की जांच पर सरकार ने क्या कहा?
यूपी सरकार ने अपने स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि याचिकाकर्ता ने जिन 7 घटनाओं का जिक्र किया है, सभी की जांच सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हिसाब से पूरी की गई है. जिन मामलों की जांच हुई है, वहां ये तथ्य सामने आए हैं कि पुलिस की ओर से कोई गलती नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- चंद्रयान के बाद अब आदित्य-L1 मिशन ने दी खुशखबरी, जानें क्या है नया अपडेट

मुठभेड़ों के बारे में सरकार ने कही ये बात
यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि पुलिस मुठभेड़ के बारे में तत्काल और निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई कार्यवाही में मारे गए अपराधियों के संबंध में दर्ज मामलों की जांच मानवाधिकार आयोग और जोन कमिश्नरेट की ओर से की जाती है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसकी समीक्षा भी की जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement