Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'पापा ने कहा था स्कूल से आओगी तो मां मरी मिलेगी', BJP नेता Shweta Singh की हत्या, पति गिरफ्तार

मृतका की बेटियों ने मीडिया को बताया, "हम सुबह स्कूल जा रहे थे तब हमसे कहते हैं जब तुम स्कूल से वापस आओगी तुम्हारी मां तुम्हें मरी मिलेगी."

'पापा ने कहा था स्कूल से आओगी तो मां मरी मिलेगी', BJP नेता Shweta Singh की हत्या, पति गिरफ्तार

Crime News

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उनके पति दीपक सिंह गौर को वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मटौंध कस्बे के मौदहा रोड पर वाहन जांच चल रही थी.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान भाजपा नेता दीपक सिंह गौर अपनी लग्जरी सफारी कार से गुजरे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल दीपक सिंह गौर को मटौंध थाने में रखा गया है. लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बुधवार की दोपहर श्वेता सिंह गौर का शव उनके इंदिरा नगर स्थित निजी आवास में फांसी के फंदे से लटका पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'हैंगिंग' यानी लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है. लेकिन श्वेता के भाई ने पति दीपक सिंह, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

बेटियों बोलीं- पापा ने कहा था स्कूल से आओगी तो मां मरी मिलेगी

मृतका की बेटियों ने इस मामले में अपने पिता, दादी और दादा को जिम्मेदार ठहराया है. दोनों का कहना है कि उनके दादी-दादा और पिता मां के साथ गलत व्यवहार करते थे. लड़कियों ने मीडिया को बताया, "हम सुबह स्कूल जा रहे थे तब हमसे कहते हैं जब तुम स्कूल से वापस आओगी तुम्हारी मां तुम्हें मरी मिलेगी."

पढ़ें- Crime News: जयमाल के बाद दुल्हन की गोली मारकर हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

उन्होंने बताया, "पापा लखनऊ में भी कह रहे थे कि बांदा जाकर तुम्हारी मां को मार दूंगा. मेरी दादी, बाबा, पापा इन सबको जेल भिजवाओ. इन सबने हमारी मां को मार दिया ताने मार-मार कर... गालियां देते थे, बुरा-बुरा बोलते थे. बीच सोसायटी में बेइज्जती करते थे. मेरे बाबा मेरी मां को गाली देते थे. कहते थे कि लड़कियों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाओ. तलाक दे दो. मार डालो. दूसरी शादी कर लो. उन्हें लड़का चाहिए था. उन्होंने हमारी मां को मार डाला."

Video: अब Noida के Pub और Bar में Bouncer नहीं होंगे, सख्ती से आदेश लागू

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement