Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अलग-अलग जगहों पर रामनवमी का जुलूस निकाला गया था लेकिन कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.

रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- Twitter/BJP)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रामनवमी (Ram Navami) की शोभा यात्रा के दौरान देश के कुछ हिस्सों में हिंसक झड़पों की खबरें सामने आई थीं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में रमजान के महीने के दौरान नवरात्रि की शोभा यात्रा पर कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने नहीं आईं.

सीएम योगी ने कहा, 'यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है. 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए. साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है. कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई. दंगा फसाद की बात तो दूर है. ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है. यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है. अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है.'

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सीएम योगी कहते नजर आ रहे हैं कि यूपी में विकास एजेंडा है. यहां दंगों के लिए कोई जगह नहीं है. यहां किसी भी तरह की अराजकता या गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है.


सीएम Yogi के 'बुलडोजर' के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- @BJP/Twitter)

 

 

किन राज्यों में भड़की थी हिंसा? 

रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों में हिंसक झड़पें सामने आईं थीं. गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आईं थीं. अलग-अलग झड़पों में 2 लोगों की मौत भी हो गई थी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

और भी पढ़ें-
सीएम Yogi के 'बुलडोजर' के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम
Azam Khan सपा छोड़ बना सकते हैं नई पार्टी ! मीडिया इंचार्ज बोले-अखिलेश से हैं नाराज

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement