Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress President Election: शशि थरूर पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नाराज, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

Congress President Election: जयराम रमेश ने प्रवक्ताओं से कहा कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता के बारे में टिप्पणी करने से परहेज करें.

Congress President Election: शशि थरूर पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नाराज, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

Congress के दिग्गज नेता जयराम रमेश. (फाइल फोटो-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं और  संचार विभाग के अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचें. महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपने विभाग के पदाधिकारियों को भेजे संदेश में यह नसीहत दी है. दरअसल, कांग्रेस की ये सख्त नसीहत पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत का खुलकर समर्थन करने और शशि थरूर पर निशाना साधने के बाद आई है.

जयराम रमेश ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवक्ता इस चुनाव की लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया का उल्लेख करें. रमेश ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं सभी प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हमारे किसी साथी के बारे में टिप्पणी न करें. हम सबकी व्यक्तिगत पसंद हो सकती है लेकिन हमारा काम यह है कि कांग्रेस ही एकमात्र राजनीति दल है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाती है.’ 

ये भी पढ़ें- Shiv sena Dussehra Rally: हाई कोर्ट का शिंदे गुट को झटका, ठाकरे खेमे को दी मंजूरी

अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अनुमति की जरूरत नहीं
पार्टी महासचिव ने प्रवक्ताओं से यह भी कहा, ‘कांग्रेस ही एकमात्र राजनीतिक दल है कि जिसमें संगठन के चुनाव कराने के लिए स्वतंत्र चुनाव प्राधिकरण है. चुनाव लड़ने वाले किसी व्यक्ति को किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सिर्फ 10 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) की जरूरत होगी.’ रमेश ने कहा कि चुनाव प्राधिकरण निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से चुनाव सुनिश्चित कर रहा है और ऐसे में प्रवक्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप में देखा जाए.

पढ़ें- PFI का केरल बंद हिंसक: पुलिस से मारपीट और डॉक्टर का हाथ तोड़ा, केरल HC नाराज, कर्नाटक में लगा बैन

कांग्रेस प्रवक्ता ने शशि थरूर पर साधा था निशाना
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख करने के लिए कहा कि अगर 17 अक्टूबर को चुनाव कराने की जरूरत पड़ी तो हम इसका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन का ध्यान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मजबूत बनाने पर होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच मुकाबले की बढ़ती संभावना के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन किया था. वहीं, शशि थरूर को आड़े हाथों लेते हुए वल्लभ ने कहा था कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें पत्र लिखकर उन (वल्लभ) जैसे कार्यकर्ताओं को कष्ट पहुंचाया और इसलिए वह गहलोत का समर्थन करेंगे. 

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement