Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Corona: 32 हजार नए केस, दिल्ली, मुंबई के बाद इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे मामले

Coronavirus Omicron Update: देश में कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.   

Corona: 32 हजार नए केस, दिल्ली, मुंबई के बाद इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे मामले

Omicron strain (Representative image)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. ओमिक्रॉन (Omicron) ने चिंता और बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 116 मौतें हुई हैं. कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. पिछले 24 घंटे में यहां 11877 कोविड केस दर्ज किए गए. अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले. अगर बात मेट्रो सिटी की करें तो मुंबई में ही रविवार को 8063 नए कोविड मामले सामने आए. वहीं, यहां ओमिक्रॉन संक्रमण के 50 मरीज सामने आए.  

राजधानी दिल्ली में आंकड़ा 3000 के पार 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर आए कोरोना वायरस के 3194 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गया है. इससे पहले 20 मई को कोविड के 3231 केस सामने आए थे.    

कोलकाता में भी बिगड़े हालात 
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं. अकेले कोलकाता में ही पिछले 24 घंटे में 3194 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में एक दिन का आंकड़ा 6153 तक पहुंच गया. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई है.   

दक्षिण भारत का भी बुरा हाल  
कोरोना ने दक्षिण भारत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. केरल में पिछले 24 घंटे में 2802 कोरोना संक्रमित पाए गए. साथ ही ओमिक्रॉन के भी 45 नए मामलों की रविवार को पुष्टि हुई. वहीं तमिलनाडु में 1594 नए केस दर्ज किए गए और 6 मरीजों की मौत हो गई. कोविड मामलों की संख्या में कर्नाटक देश में 6वें नंबर पर है. रविवार को कोरोना वायरस के 1187 नए मामले और 6 मौतों की पुष्टि हुई. 

दूसरी तरफ गुजरात में 968, हरियाणा -577, यूपी-552, ओडिशा-424, गोवा-388, राजस्थान-355, बिहार-352, छत्तीसगढ़-290, तेलंगाना-274, उत्तराखंड-259, जम्मू और कश्मीर और आंध्र प्रदेश 165, असम-156, मध्य प्रदेश-151, चंडीगढ़-96, हिमाचल प्रदेश-76, पुडुचेरी-27, मणिपुर-16, अंडमान निकोबार-10, मेघालय-8, सिक्किम-7 और नागालैंड में कोरोना का 1 मरीज सामने आया.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement