Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Covid: दिल्ली में फिर मिले हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव मामले 4 हजार के करीब

Coronavirus Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

Latest News
Covid: दिल्ली में फिर मिले हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव मामले 4 हजार के करीब

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को एकबार फिर से एक हजार से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. राजधानी में रविवार को कोरोना के 1083 नए मरीज सामने आए हैं जबकि आज  इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 812 रही.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में रविवार को 24,177 कोविड टेस्ट किए गए. रविवार को मिले नए मरीजों के बाद शहर में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 3,975 हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली शहर में अबतक कोरोना की वजह से 26,167 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- Delhi में फिर Covid के मामले हुए 1,000 के पार, 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई.

इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement