Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi-NCR से लेकर यूपी और बिहार तक, किस राज्य में कब और कितनी होगी बारिश?

दिल्ली-NCR से लेकर यूपी और बिहार तक, भीषण गर्मी से राहत मिली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हैं. लोगों को धूप से राहत मिली है. हवाएं भी चल रही हैं.

Delhi-NCR से लेकर यूपी और बिहार तक, किस राज्य में कब और कितनी होगी बारिश?
Delhi NCR में होगी झमाझम बारिश. (तस्वीर-PTI)
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर बुधवार को झमाझम बारिश हुई है. दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. 

RWFC दिल्ली ने कहा है कि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. IMD ने बुधवार को द्वारका, पालम, हरियाणा के गुरुग्राम, बहादुरगढ़, यूपी के खुर्जा, गढ़मुक्तेश्वर समेत कुछ और जगहों पर हल्की बारिश जारी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और सहारनपुर जैसे जिलों में जमकर बारिश होगी. आने वाले 5 दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. 

इसे भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, देवबंद में काफिले पर बदमाशों ने बरसाई गोली

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में अगले 5 दिनों तक ऐसी ही बारिश होने वाली है. तापमान में गिरावट नजर आएगी. गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे जिलों में भी बारिश हुई है. 

उत्तर पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम?

1. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद की जा सकती है.

2. हिमाचल प्रदेश में 28 तारीख से बारिश होगी, वहीं पूर्वी राजस्थान में 28 और 30 जून को भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में 28 और 29 जून को भारी बारिश होगी.

मध्य भारत में कैसी होगी बारिश?

1. मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगहों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होगी.

2. अगले 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.

3. पश्चिम मध्य प्रदेश में 28 से 30 जून तक और पूर्वी मध्य प्रदेश में 28 जून को भीषण बारिश होगी.

पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम?

1. कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.

2. कोंकण और गुजरात क्षेत्र में 28 जून को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Hijab Row: ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचा हिजाब विवाद, जानिए केरल के मेडिकल कॉलेजों में उठी है कैसी मांग

पूर्व और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?

1. पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

2. झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 28 तारीख को छिटपुट बारिश हो सकती है. बिहार में 28 से 30 जून के बीच बारिश हो सकती है. 

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

1. केरल में अगले 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है.

2. तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों में अलग-अलग भारी बारिश होगी. केरल में 28, 29 जून और 2 जुलाई को भारी बारिश होगी. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 28 जून और 2 जुलाई को भारी वर्षा होगी. 28 जून को तटीय कर्नाटक में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement