Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi, गोवा और बेंगलुरु में Free Cab Service दे रही है यह कंपनी, ऐसे कर सकते हैं बुक

एक स्टार्टअप कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, गोवा और बेंगलुरु में फ्री टैक्सी सेवा देने की शुरुआत की है. आने वाले समय में इसे और शहरों में बढ़ाया जाएगा.

Delhi, गोवा और बेंगलुरु में Free Cab Service दे रही है यह कंपनी, ऐसे कर सकते हैं बुक

फ्री टैक्सी देगी यह कंपनी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मशहूर पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने मुर्तजा अली की फ्री टैक्सी (Free Taxi Service) देने वाली कंपनी का सपोर्ट किया है. मुर्तजा अली की इस टैक्सी कंपनी में बिना कोई पैसा चुकाए ही टैक्सी बुक की जा सकती है. इस कंपनी का नाम 'अपना भाड़ा' (Apna Bhada) है. मुर्तजा अली ही इसके संस्थापक और सीईओ हैं. 'अपना भाड़ा' ने गोवा, दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में काम शुरू कर दिया है.

बताया गया है कि आने वाले समय में इसे और भी शहरों में बढ़ाया जाएगा. मुर्तजा अली का लक्ष्य है कि यह फ्री टैक्सी सेवा पूरे देश में काम कर सके. तेल के बढ़ते दामों के बीच 'अपना भाड़ा' की सर्विस देश के ट्रांसपोर्ट और टैक्सी सर्विस सेक्टर में क्रांति ला सकता है. फिलहाल, इस कंपनी के पास टैक्सी की संख्या सीमित है है, लेकिन कंपनी को अपने बिजनेस एजेंडा और प्लान पर भरोसा है कि वे आने वाले समय में और भी टैक्सी जो़ सकेंगे. 

सवारियों से नहीं लेंगे पैसा, फिर भी होगी कमाई
कंपनी का कहना है कि वह सवारियों से कोई पैसा नहीं लेगी, बल्कि वह विज्ञापन के जरिए कमाई की है. प्लान यह है कि विज्ञापन की दर कम रखी जाए और उसी के जरिए कमाई की जा सके. इसकी शुरुआत 23 अप्रैल 2021 को गोवा में की गई थी. गोवा में इस कंपनी ने अपने एक साल पूरे कर लिए हैं और यह साबित हो चुका है कि इसे दूसरे शहरों में भी चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Coal Crisis: देश में गहराया कोयला संकट, मंडरा रहा है Black Out का खतरा

22 अप्रैल को दिल्ली में इसकी शुरुआत हुई थी. 'अपना भाड़ा' का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भी उनकी टैक्सी सेवा जारी थी और कई लोगों की मदद भी की गई है. उस वक्त जब टैक्सी और कैब का किराया बहुत महंगा, तब 'अपना भाड़ा' ने ज़रूरतमंद लोगों की काफी मदद भी की.

तेल के बढ़ते दामों के बीच बड़ी राहत देगा 'अपना भाड़ा'
ट्रांसपोर्ट सेक्टर में लंबा अनुभव रखने वाले मुर्तजा अली कहते हैं कि अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो फ्री टैक्सी को संभव बनाया जा सकता है. उनका कहना है कि तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए इस बारे में सोचना ज़रूरी है, ताकि आम आदमी को सस्ता परिवहन उपलब्ध कराया जा सके. 

यह भी पढ़ेंElectricity Demand: बिजली की मांग में भारी इजाफा, फिर 2 लाख मेगावॉट से ज्यादा खपत

मुर्तजा अली ने यह भी बताया कि इस सर्विस को शुरू करने के लिए उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी और लोगों को फ्री टैक्सी दिलाने के अपने मिशन पर जुटे रहे. 'अपना भाड़ा' के लिए टैक्सी चला रहे ड्राइवर्स को भी यह भरोसेमंद और आय का स्थायी तरीका लगता है. उन्हें न सिर्फ इसका पे स्केल पसंद है, बल्कि कंपनी का कॉन्सेप्ट भी बहुत पसंद है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement