Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बीमार पत्नी के साथ पहले मजार में मांगी मन्नत, फिर शराबी पति ने तालाब में डुबोकर ले ली जान

Prayagraj News: मृतका के परिजनों का कहना है कि उसका पति आए दिन शराब पीकर नशे में उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करता था, जिसके चलते वह मायके में रहने लगी थी.

बीमार पत्नी के साथ पहले मजार में मांगी मन्नत, फिर शराबी पति ने तालाब में डुबोकर ले ली जान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Crime) में एक पति की क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसने अपनी पत्नी को तालाब में डूबोकर मार डाला. हैरानी की बात ये है कि दोनों पहले मजार पर मन्नत मांगने गए थे और काफी देर बैठने के बाद दोनों के बीच किसी बात कतो लेकर बहस शुरू हो गई. इस कहासुनी में शख्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया. उसने अपनी पत्नी को पास के एक तालाब में डुबोकर मार डाला. दोनों की बहस के दौरान आस पास काफी भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस (UP Police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाला मोहम्मद आरिफ अपनी पत्नी तराना बानों के साथ शनिवार कोब रौली स्थित मजार पर मन्नत मांगने गया था. इस दौरान वे दोनों काफी देर तक साथ बैठे रहे  जिसके बाद अचानक दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. पत्नी पर आरिफ गुस्से से बौखला गया था और फिर उसने पास के ही गहरे तालाब में तराना को डुबोकर मार डाला. 

यह भी पढ़ें- किस मोड़ पर पहुंची है सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, अदालत क्यों हुई मेहरबान? पढ़ें केस की एक-एक डिटेल

बहस के बाद कर दी पत्नी की हत्या 

आरिफ और ताराना बानों की लड़ाई वहां आस पास के लोगों ने भी देखी और इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें छुड़ा लें या तराना को बचा लें. किसी राहगीर ने ताराना की मौत की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज उमाशंकर पुलिस बल के साथ घटनासथ्ल पर पहुंचे. आरिफ तालाब से बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहा था। काफी समझाने-बुझाने के बाद वह पत्नी को लेकर बाहर निकाला. 

शराब पीकर करता था पत्नी से मारपीट

ताराना को आनन-फानन में CHC ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ को हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ताराना की तबीयत काफी दिन से खराब थी जिसके चलते वह मायके में रह रही थी. आरोपी शनिवार की सुबह ससुराल पहुंचा और पत्नी को झाड़फूंक कराने के उद्देश्य से बरौली लेकर आया और उस दौरान वह नशे में था. 

यह भी पढ़ें- कहीं बरसे बम, कहीं बैलेट बॉक्स की लूट, अराजकता की भेंट चढ़ा पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव, तस्वीरें दे रहीं गवाही

इस मामले में मृतक ताराना के परिजनों का कहना है कि आरिफ आए दिन शराब पीता रहता था और नशे में ताराना के साथ मारपीट करता है जिसके चलते उसकी पत्नी ताराना बीमारी के दौरान मायके आकर रहने लगी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement