Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Indian Railway: रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा! रक्षाबंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट्स और टाइमिंग

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रक्षाबधंन के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. जानिए ये ट्रेनें कहां से कहां तक जाएंगी और क्या होगी टाइमिंग...

Indian Railway: रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा! रक्षाबंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट्स और टाइ��मिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: त्योहारों के मौके पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में रिजर्वेशन काउंटर से लेकर ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों की मारामारी रहती है. इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रक्षाबधंन के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर रीवा रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएंगी. 

रेलवे के इस फैसले से त्योहार के मौके पर भोपाल से रीवा तक यात्रा करने वालों के लिए काफी सहूलियत होगी. इन ट्रेनों का परिचालन 5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया जाएगा. इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जोन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला किया है.

देश के 199 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे बम डिटेक्शन सिस्टम, 422 Sniffer Dog होंगे तैनात

दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस लगाया जाएगा अतिरिक्त कोच
दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जुलाई से 28 अगस्त तक और अजमेर से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक यात्रियों को अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी.वहीं, एक अगस्त से 2 सितंबर तक अमृतसर, उधमपुर, कानपुर, बिहार समेत अन्य राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी.

भोपाल और रीवा के बीच चलने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या-02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त और 12 अगस्त (शुक्रवार) को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार ट्रेन नंबर- 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे  प्रस्थान करेगी और सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. 
  • गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त (रविवार) को रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रीवा रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 और 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.60 बजे प्रस्थान कर सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02174/02173 रीवा-रानी कमलापति के बीच दो-दो ट्रिपगाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 और 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से भोपाल के लिए चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 और 17 अगस्त दिन बुधवार को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान कर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement