Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

JEE Advanced 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आखिरी डेट और कैसे करें अप्लाई

JEE Advanced 2022 Registration: जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. छात्र कैसे करें अप्लाई, फीस, परीक्षा की तारीख, जानिए यहां...

Latest News
JEE Advanced 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आखिरी डेट और कैसे करें अप्लाई

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो इच्छुक और योग्य छात्र जेईई एडवांस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है. इसलिए आवेदक JEE Advanced के लिए 11 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें. अन्यथा रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे.

आईआईटी जेईई एडवांस के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रविवार (7 अगस्त) सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. जेईई मेन दोनों सत्रों को मिला कर टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स ही जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से ही देश के विभिन्न आईआईटी (IIT) में एडमिशन मिलता है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ ISRO का रॉकेट SSLV, लेकिन टूट गया संपर्क, जानें पूरी डिटेल

28 जून को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा (JEE ADVANCED 2022 Exam Date)

  • इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा बसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार होगी. जेईई एडवांस 2022 के प्रश्न पत्र को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा. इसमें पेपर 1 और पेपर 2 होगा. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए छात्र को 3 घंटे का समय मिलेगा.
  • जेईई एडवांस का पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि पेपर2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Advanced 2022 Application Fees
जेईई एडवांस के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य उम्मीदवार  (General Category) के लिए 2,800 रुपये, महिला उम्मीदवार (Female Candidates) के लिए 1,400 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए 1,400 रुपये है.

कैसे करें आवेदन (STEPS TO APPLY FOR JEE ADVANCED 2022)

  • जेईई एडवांस 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर "जेईई एडवांस 2022 रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें
  • खुद को पंजीकृत करें
  • जेईई एडवांस 2022 आवेदन भरें
  • इसके बाद अपने स्कैन किए दस्तावेज (Documents) अपलोड करें
  • जेईई एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement