Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Karnataka Election 2023 Exit Poll: कुल 224 सीटें, कांग्रेस या बीजेपी कौन किस पर भारी, देखें क्या कहता है Exit Poll

Karnataka Election 2023 Exit Poll: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए मतदान हुआ है, जिनमें से 113 सीट पर जीत के साथ बहुमत का आंकड़ा पार हो जाएगा.

Karnataka Election 2023 Exit Poll: कुल 224 सीटें, कांग्रेस या बीजेपी कौन किस पर भारी, देखें क्या कहता है Exit Poll

Karnataka Exit Poll 2023

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Karnataka Chunav Exit Poll Updates- कर्नाटक की 224 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान चल रहा है. शाम 5 बजे तक राज्य में करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाल लिए थे. इस बार चुनाव के लिए ZEE NEWS ने एग्जिट पोल कराया है, जिसके अनुसार कर्नाटक की जनता कांग्रेस पार्टी पर ज्यादा प्यार लुटाती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि BJP और कांग्रेस समेत किसको कितनी सीट मिलेंगी? क्या कह रहा है इस बार का Exit Poll.

Karnataka Election 2023 Exit Poll के पल-पल के अपडेट्स...

- 'हम लोग स्पष्ट बहुमत से लौट रहे हैं' बासवराज बोम्मई का दावा

मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने इसका इशारा भी कर दिया. बोम्मई ने कहा, मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम लोग स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में वापसी कर रहे हैं. यहां किसी व्यक्ति के किंगमेकर बनने का सवाल नहीं है बल्कि मेरे लिए आम जनता ही किंगमेकर है और यही भाजपा को वापस सत्ता में लौटाएगी.

- कांग्रेस ने लगाई लिंगायत वोट बैंक में बड़ी सेंध

एग्जिट पोल के हिसाब से देखा जाए तो बांबे-कर्नाटक इलाके में कांग्रेस ने लिंगायत वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाई है, जिसे अब तक भाजपा का कोर वोटर माना जाता रहा है. ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के हिसाब से इस इलाके की 50 सीटों पर भाजपा को बड़ा नुकसान हो रहा है. यहां कांग्रेस को 21-26 सीट, भाजपा को 18-23 सीट, जेडीएस को 1-3 सीट और अन्य को 1-2 सीट मिल सकती हैं.

- TV9 भारतवर्ष और Polstrat बता रहे कांग्रेस को आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए TV9 भारतवर्ष और Polstrat के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखी है. कांग्रेस की 99-109 सीट के मुकाबले BJP को 88-98, जेडीएस को 21-26 और अन्य को 0-4 सीट मिल सकती हैं. 

- न्यूज नेशन और CGS ने भी भाजपा को माना आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के एग्जिट पोल में न्यूज नेशन और CGS ने भी BJP के पाले में बहुमत का आंकड़ा 114 सीट के साथ माना है. कांग्रेस को 86, जेडीएस को 21 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

- सुवर्णा न्यूज और जन की बात ने भाजपा को बताया अव्वल

सुवर्णा न्यूज और जन की बात के कर्नाटक एग्जिट पोल (Karnataka Exit Polls) में भाजपा ही सबसे आगे मानी गई है. एग्जिट पोल में BJP को 94-117 सीट मिलने के आसार दिखे हैं, जबकि कांग्रेस को 91-106, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीट मिल सकती हैं. 

- ABP और C-वोटर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए एबीपी न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को ही वोटर्स का प्यार ज्यादा मिला है. कांग्रेस को 100-112 सीट, भाजपा को 83-95 सीट, JDS को 21-29 सीट और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने के आसार हैं.

- रिपब्लिक TV और P MARQ ने भी कांग्रेस को ही माना सबसे आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में रिपब्लिक टीवी और P MARQ का एग्जिट पोल भी ZEE NEWS-MATRIZE के दावे की पुष्टि कर रहा है. इस सर्वे में भी 94-108 सीट के साथ कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है, हालांकि भाजपा भी 85-108 सीटों के साथ टक्कर में मानी गई है. इस सर्वे में जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

Karnataka Polls: यह है संभावित सीट और वोट शेयर

  • भाजपा- 79-94 सीट और 36% वोट प्रतिशत.
  • कांग्रेस- 103-118 सीट और 41% वोट प्रतिशत.
  • JDS- 25-33 सीट और 17% वोट प्रतिशत.

- वोट प्रतिशत में भी कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने के आसार

एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत के लिहाज से भी कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं. पिछली बार भी कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा 38.14% वोट हासिल किए थे तो इस बार भी 41% मतदाताओं के उस पर भरोसा जताने के संकेत दिख रहे हैं. भाजपा का वोट शेयर बरकरार है. पिछली बार 36.35% वोट पाने वाली भाजपा को इस बार भी 36% से ज्यादा ही वोट मिलने की संभावना है. जेडीएस को 17% और अन्य को 6% वोट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में सामने आया है. 

- भाजपा को 10 से 25 सीटों का नुकसान

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के हिसाब से देखा जाए तो पिछली बार 64 सीट ज्यादा जीतने वाली भाजपा को इस बार 10 से 25 सीटोंं का नुकसान होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने 104 सीट जीती थी, जबकि इस बार एग्जिट पोल उसके अधिकतम 94 सीट जीतने की ही संभावना दिख रहा है. इसके उलट, पिछली बार 42 सीटें कम लाने वाली कांग्रेस का आंकड़ा बेहद उछला है. कांग्रेस को साल 2018 की 80 सीट के मुकाबले इस बार 118 सीट तक मिलने के संकेत हैं यानी उसे 23 से 38 सीट तक का लाभ हो सकता है.

- कांग्रेस पार कर सकती है बहुमत का आंकड़ा

ZEE NEWS और MATRIZE ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल संयुक्त रूप से किया है. इस एग्जिट पोल के हिसाब से कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के लिए जरूरी 113 सीट का जादुई आंकड़ा छू सकती है. एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस की झोली में 103 से 118 सीटों तक का आंकड़ा आने का अनुमान है, जबकि भाजपा को तगड़ा झटका लगते हुए उसकी सीटें 79-94 के बीच रहने की संभावना है. जेडीएस फिर किंगमेकर बन सकती है, क्योंकि उसे 25-33 सीट मिलने के आसार दिख रहे हैं. अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement