Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अजित पवार ने छीनी शरद पवार से NCP, 'चाचा और भतीजे की लड़ाई में कौन है किसके साथ? देखें लिस्ट

अजित पवार ने एनसीपी की कमान शरद पवार से छीनकर उन्हें पदमुक्त कर दिया है. चाचा भतीजे की लड़ाई में कौन किसके साथ है, आइए समझते हैं.

अजित पवार ने छीनी शरद पवार से NCP, 'चाचा और भतीजे की लड़ाई में कौन है किसके साथ? देखें लिस्ट

NCP चीफ शरद पवार अपने समर्थक नेताओं के साथ. (तस्वीर-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति, जिस राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती रही है, वही राजनेता अपने भतीजे से सियासी जंग हारता नजर आ रहा है. सियासी गलियारों में यही चर्चा चल रही है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से अजित पवार ने पार्टी ही छीन ली है. रविवार को उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अपने चाचा से बगावत कर बैठे.

शिंदे-शिवसेना सरकार में शामिल होने से एनसीपी बिखर गी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ताकत दिखाने के लिए बुधवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सभागार में अपने सदस्यों की एक बैठक की. यह बैठक फीकी-फीकी नजर आई. दूसरी ओर, अजीत पवार ने मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (MET) बांद्रा में एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दोनों गुटों ने यह दिखाने की कोशिश की असली पार्टी उन्हीं के साथ है. कई प्रमुख नियुक्तियां की गई हैं, अहम पदों पर लोगों को नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अजित पवार ने निकाली सालों पुरानी भड़ास, शरद पवार को याद दिलाईं सारी 'गलतियां'

शरद पवार के साथ कितने लोग?

बुधवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में पार्टी संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे.

किन 13 विधायकों ने दिया है शरद पवार के साथ?

1. अनिल देशमुख- काटोल से विधायक हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार में राज्य के गृह मंत्री के रूप में काम किया है. उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.

2. रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं. वह कर्जत-जामखेड विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

3. राजेंद्र शिंगणे, सिंदखेड राजा से विधायक हैं. उन्होंने एमवीए सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला है.

4. अशोक पवार, पुणे की शिरूर हवेली सीट से विधायक हैं.

5. किरण लहमटे, अकोले विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

6. प्राजक्ता तनपुरे, राहुरी-नगर-पाथर्डी विधानसभा से विधायक हैं. वह उद्धव सरकार में मंत्री रहे हैं.

7. बालासाहेब पाटिल, कराड उत्तर से विधायक हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है.

8. जितेंद्र अव्हाड, अब महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं.

9. चेतन विट्ठल तुपे, हडपसर से विधायक हैं.

10. जयंत पाटिल, 3 दशक से इस्लामपुर विधानसभा सीट जीतते रहे हैं. वह उद्धव ठाकरे मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री थे।

11. राजेश टोपे, घनसावंगी से विधायक हैं. उनकी एनसीपी में मजबूत पकड़ मानी जाती है.

12. संदीप क्षीरसागर, बीड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

13. देवेन्द्र भुयार, मोर्शी से विधायक हैं. वह पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में दो बार के बीजेपी विधायक डॉ. अनिल बोंडे को हराया था.

इसे भी पढ़ें- Ajit pawar खुद बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार से छीन ली पार्टी, दिखाया बाहर का रास्ता

किन 5 सांसदों ने दिया है समर्थन?

1. श्रीनिवास पाटिल सतारा लोकसभा सीट से सांसद हैं.

2. सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी हैं. वह पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं. वह 2009 से बारामती से सांसद हैं.

3. अमोल कोल्हे- अभिनेता से राजनेता बने हैं. वह शिरूर से लोकसभा सांसद हैं.

4. फौजिया खान, महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं.

5. वंदना चव्हाण, राज्य सभा सदस्य हैं.

शरद पवार के साथ 3 विधान परिषद सदस्य कौन हैं?

1. शशिकांत शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं.

2. बाबाजानी दुरानी, एमएलसी हैं. वह परभणी जिला एनसीपी अध्यक्ष हैं. वह 2004 से 2009 तक पाथरी के विधायक रहे हैं.

3. एकनाथ खडसे, साल 2019 तक लगातार 6  बार मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.

अकेले पड़ गए हैं शरद पवार

एनसीपी के सियासी भविष्य पर फैसला न कर पाने की वजह से शरद पवार मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके भतीजे ने ही उनकी पार्टी छीन ली है. सुप्रिया सुले को वह पार्टी की कमान सौंपने की तैयारी कर रहे थे. ऐसी चर्चा चल रही थी. अजित पवार को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने पार्टी का ही बंटवारा कर लिया. अजित पवार, महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम की पोस्ट पा चुके हैं, सरकार में उनके 8 मंत्री शपथ ले चुके हैं. शरद पवार बुरे फंसे हैं. उनसे पार्टी नहीं संभल रही है.

किन नेताओं ने दिया है अजित पवार का साथ?

अजित पवार के समर्थन में कुल 31 विधायक आए हैं. छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवाल, दिलीप मोहिते, अनिल पाटिल, माणिकराव कोकाटे, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिति तटकरे, राजेश पाटिल, धनंजय मुंडे और धर्मराव अत्राम जैसे दिग्गज नेताओं ने अजित पवार का साथ दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement