Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'अबकी बार विपक्ष कहता है NDA 400 पार,' BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में PM Modi की हुंकार

BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को खत्म हो गया है. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह आयोजन बुलाया गया था.

Latest News
'अबकी बार विपक्ष कहता है NDA 400 पार,' BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में PM Modi की हुंकार

BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भी जीत की हुंकार भरी है. अधिवेशन के आखिरी दिन पीएम मोदी ने कहा कि अब विपक्ष भी कह रहा है कि NDA गठबंधन इस बार 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा.

पीएम मोदी ने कहा, 'BJP का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है.'

इसे भी पढ़ें- Maharashtra में BJP ने क्यों आसान कर दी राज्यसभा में Congress की राह?

पीएन नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं. और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा.'

इसे भी पढ़ें- Champai Soren के खिलाफ Congress विधायकों की बगावत, खतरे में सरकार, क्या दिल्ली में होगा डैमेज कंट्रोल?

पीएम मोदी ने कहा, 'हम छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.'

क्यों पीएम मोदी को है जीत का भरोसा?
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास गिनाने के लिए कई मुद्दे हैं लेकिन विपक्ष नदारद है. विपक्ष अभी इसी मुश्किल में उलझी है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन है या नहीं.

कई दौर की बैठकें चल रही हैं लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. सीट शेयरिंग पर लोग उलझे हैं. पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान तक नहीं हुआ है.

दूसरी तरफ बीजेपी सधी हुई रणनीति से आक्रामक चुनावी प्रचार पर उतर आई है. पीएम मोदी कार्यकर्ता से लेकर चुनावी सभाओं तक के लिए तैयार हैं.

राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के बाद पीएम मोदी ने 100 दिनों का कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है. कार्यकर्ताओं को कम वक्त में जी जान लगाकर सरकारी योजनाओं को जनता तक ले जाना है.

बीजेपी जीत की रणनीति तैयार कर रही है, वहीं विपक्ष अभी एकजुट होने की कोशिशों में जुटा है.​​​​​​​

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement