Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ram Navami Violence: गुजरात में क्यों भड़की थी हिंसा? बड़ी साजिश का हुआ खुलासा

रामनवमी पर गुजरात में आनंद जिले के खंभात इलाके में एक शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी.

Ram Navami Violence: गुजरात में क्यों भड़की थी हिंसा? बड़ी साजिश का हुआ खुलासा

रामनवमी पर भड़की थी गुजरात में हिंसा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रामनवमी (Ram Navami) पर गुजरात (Gujarat) के आनंद जिले में हिंसा भड़क गई थी. खंभात (Khambhat) इलाके में भड़की हिंसा पर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमले की सुनियोजित साजिश रची गई थी.

पुलिस ने कहा है कि जुलूस पर पथराव के लिए बाहर से लड़कों को खंभात में लाया गया था. उन लड़कों को भरोसा दिया गया था कि अगर वे पकड़े जाते हैं तो उन्हें हर तरह की कानूनी और आर्थिक मदद दी जाएगी. पुलिस ने कहा है कि साजिश रचने वालों ने कब्रिस्तानों के पास खड़े होकर जुलूस पर पथराव करने का फैसला पहले ही कर लिया था. इसकी वजह ये थी कि कब्रिस्तानों में पत्थर आसानी से मिल सकते हैं.

Birbhum violence: क्या है बीरभूम का मामला? जानिए क्यों भड़की थी हिंसा

बदमाशों ने क्यों किया पथराव?

एसपी अजित राजियान ने कहा, 'सुनियोजित साजिश के तहत खंभात में रामनवमी के जुलूस पर के दौरान पथराव किया गया था. आरोपियों का मकसद था कि जुलूस में शामिल लोगों में इतना खौफ भर दिया जाए कि भविष्य में ऐसा कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाए.' 

3 दिनों तक चली थी हिंसा की प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक रामनवमी के जुलूस की अनुमति मिलने के बाद तीन दिनों में पूरी साजिश रची गई थी. इसके बाद आरोपी ने जुलूस की योजना बनाना शुरू कर दिया था. जुलूस के दौरान हिंसा और पथराव में कथित संलिप्तता के आरोप में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

स्लीपर मॉड्यूल का किया गया इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक 6 आरोपियों ने स्लीपर मॉड्यूल के जरिए पूरी साजिश रची. इस हिंसा का मास्टरमाइंड मौलवी रजाक पटेल है,  जो फरार चल रहा है. लोग फंड का इंतजाम करने के लिए जिले और विदेशों के लोगों के संपर्क में थे. फंड जुटाने की जिम्मेदारी मतीन को सौंपी गई थी. अभी इस बात की जांच चल रही है कि इसके लिए राज्य और देश के बाहर से किसने मदद की.

राज्य ATS की जांच में क्या हुआ खुलासा? 

पुलिस अधीक्षक अजित राजियान ने कहा, 'दरअसल जिस तरह से पथराव किया गया और पथराव के लिए जिस स्थान का चयन किया गया, वह राज्य के खुफिया विभाग को संदेहास्पद लगा था. इसके बाद राज्य एटीएस की ओर से जांच शुरू की गई, जिसमें जमशेद पठान को पकड़कर पूछताछ की गई थी. उसने इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड मौलवी रजाक पटेल के नाम का खुलासा किया.'

बाहरी लोगों ने भी किया पथराव

पुलिस के मुताबिक मुस्तकिन मौलवी ने इस रामनवमी रथ यात्रा को रोकने की साजिश रची थी. इस काम के लिए उसने वसीम और वाजिद को तैयार किया. पैसे का प्रबंधन मतिन अल्ती और उनके भाइयों मोहसिन और आजाद ने किया था. वहीं चिंटू फरीद, रज्जाक पटेल, अख्तर, नसीर और जाहिद ने लड़कों का इंतजाम कर जुलूस पर पथराव का प्लान तैयार किया था. पुलिस में दर्ज केस में अल्ती और उसके भाइयों को छोड़कर सभी के नाम दर्ज हैं.'

रामनवमी पर निकाले गए जुलूस में गुजरात के हिम्मतनगर और आनंद जिलों में दो समुदायों के बीच पथराव की कई घटनाएं हुई थीं.  जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे. कई अन्य राज्यों में भी पथराव की घटनाएं सामने आईं थीं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

यह भी पढ़ें-
रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई
सीएम Yogi के 'बुलडोजर' के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement