Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

विदेशी नेता सिर्फ गुजरात ही क्यों जाते हैं? शरद पवार ने उठाए Modi सरकार पर सवाल

शरद पवार ने विदेशी नेताओं के गुजरात दौरे पर आपत्ति जताई है. उन्होंने बोरिस जॉनसन के गुजरात दौरे पर सवाल खड़े किए किए हैं.

विदेशी नेता सिर्फ गुजरात ही क्यों जाते हैं? शरद पवार ने उठाए Modi सरकार पर सवाल

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. शरद पवार ने कहा है कि विदेशी नेता आते तो भारत हैं लेकिन जाते सिर्फ गुजरात हैं. उनका इशारा बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के गुजरात दौरे की ओर था.  

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ प्रमुख शरद पवार ने संकल्‍प यात्रा की. एनसीपी ने पहले भी इशारा किया था कि इस रैली के जरिए ही केंद्र सरकार और दूसरी विरोधी पार्टियों को घेरा जाएगा.

MNS नेताओं के मस्जिदों पर दिए गए बयान बिगाड़ सकते हैं राज्य का माहौल, क्यों बोले शरद पवार?

बोरिस जॉनसन के गुजरात दौरे पर क्या कहा?

शरद पवार ने पूर्ववर्ती सरकारों का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने इंदिरा, राजीव गांधी, नरस‍िम्‍हा राव, मनमोहन सबका कार्यकाल देखा है. जब दूसरे देशों से नेता आते थे तो वो दिल्ली आते थे. हैदराबाद या फिर कोलकाता जाते थे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात है.'

शरद पवार ने कहा, 'सत्ता आती है और सत्ता जाती लेकिन वो दिमाग में नहीं जानी चाहिए.'

Election Results पर शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस को सोचना चाहिए

दिल्ली हिंसा पर क्या बोले शरद पवार?

शरद पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता केजरीवाल के पास है लेकिन गृह मंत्रालय तो बीजेपी के पास है. जिसके पास जो जिम्मेदारी है वो उसे ठीक से नहीं निभा सके. इससे देश में अस्थिरता की भावना पनपती है. 

Nawab Malik की गिरफ्तारी पर भड़के शरद पवार, कहा- मुस्लिम होने की वजह से दाऊद से जोड़ा जा रहा नाम!

'आप सत्ता में हैं लेकिन आप से दिल्ली नहीं संभल रही'

उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी. दिल्ली राज्य को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन वहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है जिसको अमित शाह देखते हैं. शाह शहर को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे. अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो संदेश पूरी दुनिया में जाता है. विश्व कल्पना करेगा कि दिल्ली में अशांति है. आप सत्ता में हैं लेकिन आप दिल्ली को नहीं संभाल सकते.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement