Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weather Updates: देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार, बर्फबारी ने यहां बढ़ाई ठंड, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast Today: आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू- कश्मीर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

Weather Updates: देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार, बर्फबारी ने यहां बढ़ाई ठंड, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update IMD issues

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के राज्यों में तापमान में गिरावट नजर आने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज, 16 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तामपाम 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज हल्की बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बिजली कड़कने और गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वनुमान लगाया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि, अभी यूपी-बिहार समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों में बारिश के असार नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन में दागी 100 मिसाइलें, पोलैंड पर भी गिरी मिसाइल, NATO ने बुलाई आपात बैठक

हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी
उधर, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. हिमाचल और कश्मीर बर्फ की सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Air India की इस पॉलिसी से टाटा ग्रुप को लगेगा झटका, USA को चुकाने होंगे 983 करोड़ रुपये

राजस्थान में लुढ़का पारा
राजस्थान के बीकानेर संभाग में बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी गई. राज्य में न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य के बीकानेर संभाग में कई जगहों पर बारिश हुई. गंगानगर में पांच मिलीमीटर, श्रीकरणपुर और छत्तरगढ़ में दो-दो मिलीमीटर तथा अनूपगढ़ में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement