Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WFI के खिलाफ खिलाड़ियों के धरने का 5वां दिन, अब तक कहां पहुंची बात, 10 पॉइंट्स में जानिए हर अपडेट

WFI Controversy: पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के खिलाफ विरोध कर दिया है. ये सभी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. पहलवानों का कहना है कि यहां उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है.

WFI के खिलाफ खिलाड़ियों के धरने का 5वां दिन, अब तक कहां पहुंची बात, 10 पॉइंट्स में जानिए हर अपडेट

WFL Controversy 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 5वें दिन गुरुवार को भी जारी है. इस मुद्दे पर जहां खिलाड़ियों को विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है तो दूसरी केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि खिलाड़ियों के आंदोलन पर सरकार बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं. 

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने के पांचवे दिन आज इनके समर्थन में हरियाणा और पश्चिमी UP की खाप पंचायतें जंतर-मंतर पहुचेंगी. ओलंपियन विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने खापों से साथ देने की अपील की थी .उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी समेत हरियाणा की तमाम खापें पहलवानों के हक में आ चुकी हैं.

कलकत्ता HC का ममता सरकार को बड़ा झटका, रामनवमी हिंसा की जांच NIA से कराने के दिए आदेश

1- बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो वायरल

WFI अध्यक्ष बृजभूषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो एक कविता कहते नजर आ रहे हैं. कविता में उन्होंने जीवन-मृत्यु की बात बताई है. इसमें अंत में कहा गया कि लाचारगी वाली जिंदगी जीने से बेहतर मैं चाहूंगा कि मृत्यु करीब आ जाए.

2- बजरंग पुनिया ने हटाई पीएम मोदी की फोटो

जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के बीच बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का कवर बदल दिया है. इसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाकर खड़े थे लेकिन अब उन्होंने अपनी सिंगल फोटो लगा ली है.

आनंद मोहन के समर्थन में उतरे कई दिग्गज नेता, बाहुबली की रिहाई पर बिहार में हंगामा, वजह क्या है 

3- समर्थन में उतरी गीता फोगाट

इस बीच इंटरनेशनल रेसलर गीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं. उनकी बहन बबीता फोगाट भी यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी पर सवाल खडी कर चुकी हैं. 

4- समर्थन में उतरे राकेश टिकैत

बता दें कि धरना कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में कई हस्तियों ने ट्वीट किए. इतना ही नहीं किसान नेताओं ने संदेश जारी कर कहा कि खिलाड़ी पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे है. वे 2-3 महीने पहले भी धरने पर थे. सरकारों की उनके साथ बातचीत हुई थी. यौन शोषण का मामला है. इस मुद्दे पर एक कमेटी बनी थी जिसकी कोई रिपोर्ट नहीं सामने आई जिसके चलते उन्हें दोबारा उन्हें फिर धरने पर बैठना पड़ा. किसान नेता राकेश टिकैत ने खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पर पहुंचने का ऐलान भी किया है.

कौन हैं छत्तीसगढ़ के बहादुर DRG जवान, जिन्हें नक्सलियों के खिलाफ गोरिल्ला युद्ध में हासिल है महारत

5- अभिनव बिंद्रा ने भी किया समर्थन

इस मुद्दे पर ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट किया है अभिनव बिंद्रा ने लिखा कि एथलीटों के रूप में, हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में हमारे एथलीटों को सड़कों पर विरोध करना आवश्यक समझते हुए यह बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने समर्थन में कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. 

शिमला के IGMC अस्पताल में सिलेंडर फटने से लगी आग, चारों तरफ छाया धुंए का गुबार, देखें VIDEO  

6- सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

धरने के बीच 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन पर विचार किए जाने की जरूरत है.' बुधवार को इसी मामले में FIR दर्ज न करने पर सुप्रीम कोर्ट से जारी नोटिस का दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल किया."

7- प्रारंभिक जांच की मांग

इस मामले में देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करनी जरूरी है.

'बाबूराव नहीं ये तेमजेन इम्ना का स्टाइल है' नागालैंड के मंत्री ने किया गजब का डांस, देखें वीडियो वायरल

8- बृजभूषण शरण सिंह पर बोला हमला

बता दें कि सोनीपत से बुधवार को ही सैकड़ों की संख्या में किसान रेसलर्स के समर्थन में दिल्ली रवाना हो गए. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि वह खिलाड़ियों के समर्थन में जा रहे हैं. 28 अप्रैल को इसी मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भी होगी. WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर निशाना साधते हुए कुहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. 

9- जनवरी में किया था धरना

गौरतलब है कि 18 जनवरी को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत 30 पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था. विनेश फोगाट ने आरोप लगाए थे कि फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. आरोपों की जांच के लिए दो कमेटियां बनाई गई थीं लेकिन इस पर कोई खास एक्शन नहीं हुआ जिसके चलते अब खिलाड़ी फिर से धरने पर बैठ गए हैं. 

देश के दिग्गज बॉक्सिंग चैंपियन पद्मश्री कौर सिंह का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

10- नेताओं ने भी किया समर्थन

मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पहलवानों के बीच पहुंचे तो बुधवार को कांग्रेस की ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर देश से इन पहलवानों का साथ देने की अपील की. वहीं जम्मू कश्मीर समेत 4 राज्यों के गवर्नर रह चुके सत्यपाल मलिक ने जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलर्स का समर्थन किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement