Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Wrestlers Protest: 'अगर हम इनवाइट नहीं करेंगे तो..' आखिर अपनी शादी में बृजभूषण के आने पर बोलीं साक्षी मलिक

Sakshi Malik Statement: ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि कुश्ती संघ में पावरफुल पोजिशन में बैठे लोगों को बुलाने के निगेटिव रिजल्ट हो सकते थे. इसलिए ऐसे लोगों को अपनी शादी में बुलाना मजबूरी था.

Wrestlers Protest: 'अगर हम इनवाइट नहीं करेंगे तो..' आखिर अपनी शादी में ब��ृजभूषण के आने पर बोलीं साक्षी मलिक

Sakshi Malik

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Sakshi Malik On Brij Bhushan Sharan Singh- दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन के खिलाफ एक फोटो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. यह फोटो ओलंपिक पदक विजेत महिला पहलवान साक्षी मलिक की साल 2017 में हुई शादी का है, जिसमें उनके साथ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद हैं. बृजभूषण पर ही यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में इस फोटो को पोस्ट कर बृजभूषण समर्थक पहलवानों पर सवाल उठा रहे हैं. इस फोटो को लेकर अब तक साक्षी मलिक चुप थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है. साक्षी मलिक ने बुधवार को कहा कि कुश्ती संघ में पॉवरफुल पोजिशन में बैठे सिंह जैसे लोगों को अपने फंक्शनों में बुलाना पहलवानों की मजबूरी है. उन्होंने आगे कहा, पहलवान और पदाधिकारी एक-दूसरे के साथ लंबा समय बिताते हैं, ऐसे में उस जैसे पॉवरफुल पोजिशन में बैठे आदमी को नहीं बुलाने के निगेटिव रिजल्ट हो सकते थे. 

Sakshi Malik Wedding

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने का 11वां दिन, मिलने पहुंची IOA अध्यक्ष पीटी उषा, अब तक क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए

यह कहा है साक्षी ने फोटो को लेकर

साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, देखिए वो (बृजभूषण) हमारी कुश्ती के अध्यक्ष हैं और अभी भी हैं हीं, मैं ये कहना चाहूंगी कि हम कुश्ती करते हैं. 6-7 महीने हमारे कैंप में निकलते हैं. 3-4 महीने जब ऑफ सीजन होता है तो घर पर रहते हैं, तो ऐसे हमारा रेगुलर मिलना रहता है. कभी (वे) ट्रायल्स में आ गए, नेशनल्स में आ गए, कैंप्स में आ गए. साक्षी ने आगे कहा, अगर इनवाइट नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ निगेटिव रिएक्शन भी होगा कि हमें इनवाइट नहीं कर रहे हैं, समझ रहे हो? यही उनकी पॉवर मान लो कि उनको तो इनवाइट देना ही पड़ेगा वरना पता नहीं क्या उल्टा हो जाएगा. 

वायरल फोटो में बृजभूषण संग मुस्कुराती दिखी थीं साक्षी

दरअसल पिछले सप्ताह साक्षी मलिक की शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस फोटो में साक्षी मलिक बृजभूषण शरण सिंह के साथ मुस्कुराती हुईं दिख रहीं हैं. इस फोटो ने ट्विटर पर बहस छेड़ दी थी. लोग सवाल कर रहे हैं कि यदि बृजभूषण उन लोगों का शोषण कर रहे थे तो उन्होंने उसे इनवाइट क्यों किया? यूजर्स ने पूछा था, मेरा सवाल है कि क्या कोई लड़की अपनी शादी में ऐसे व्यक्ति को बुला सकती है, जिसने उसका शोषण किया हो?

साक्षी ने प्लेबैक सिंगर श्रीपदा के ट्वीट से दिया था जवाब

साक्षी मलिक ने इन सवालों पर सीधे तौर पर कुछ नहीं किया था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (playback singer Chinmayi Sripaada) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मौन तरीके से अपना पक्ष रखा था. श्रीपदा ने साफ कहा था कि हां उसे करना पड़ेगा, यदि शोषण करने वाला ताकतवर पोजिशन में हो तो एक महिला के पास कोई विकल्प नहीं होता.

Sripaada

बृजभूषण पर दर्ज हो चुकी हैं दो FIR

पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज की हैं, जिनमें से एक में उसके ऊपर बेहद गंभीर POCSO Act भी लगाया गया है. यह एक्ट नाबालिग के यौन शोषण के मामले में लगाया जाता है. हालांकि इसके बावजूद पहलवानों ने धरना खत्म नहीं किया है. उनकी मांग है कि बृजभूषण को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद व संसद सदस्यता से भी हटाया जाना चाहिए, क्योंकि इन पदों पर रहते हुए वह जांच को प्रभावित कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement