Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिहाड़ी मजदूर चंद घंटों के लिए बना 'अरबपति', खाते में आए 2,700 करोड़ रुपये!

यूपी के कन्नौज में एक दिहाड़ी मजदूर कुछ घंटों के लिए अरबपति बन गया. उसे एसएमएस से पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में  2,700 रुपये आए हैं. जब उसने अकाउंट चेक करवाया तो इसकी पुष्टि भी हुई, लेकिन चंद घंटों के बाद ही अकाउंट से पैसे निकल गए...

दिहाड़ी मजदूर चंद घंटों के लिए बना 'अरबपति', खाते �में आए 2,700 करोड़ रुपये!

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश में एक दिहाड़ी मजदूर अचानक अरबपति बन गया, लेकिन कुछ घंटों के लिए. राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर बिहारी लाल (45) ने अपने गांव के एक जनसेवा केंद्र से बैंक ऑफ इंडिया के अपने जनधन खाते से 100 रुपये निकाले. कुछ मिनट बाद, उसे एक एसएमएस मिला, जिसमें उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये की दिखाई गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की है. अभी मानसून सीजन के कराण ईंट-भट्ठा बंद है इसलिए वह अपने पैतृक गांव में था.

बिहारी लाल को जब यकीन नहीं हुआ तो वह बैंक मित्र के पास गया. उन्होंने खाते की जांच की और उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये होने की पुष्टि की. बिहारी लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फिर मैंने उनसे अपना खाता दोबारा चेक करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने तीन बार चेक किया. जब मुझे विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाल कर मुझे दे दिया. मैंने देखा कि मेरे खाते में 2,700 करोड़ रुपये हैं.'

यह भी पढ़ें, भैंस के प्यार में दी जान, फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा

हालांकि, उसकी खुशी चंद घंटे ही कायम रही, क्योंकि जब वह अपना खाता चेक करने के लिए दोबारा बैंक की शाखा में पहुंचा, तो उसे बताया गया कि शेष राशि सिर्फ 126 रुपये है. बाद में बैंक के प्रमुख जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि खाते की जांच की गई और उसमें केवल 126 रुपये थे.

यह भी पढ़ें, यूपी के युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, जान पर बन आई

उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से एक बैंकिंग गलती हो सकती है. बिहारी लाल के खाते को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया गया है और मामला बैंक के सीनियरअधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है.'

बिहारी लाल राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूर के रूप में काम करता है और प्रतिदिन 600 से 800 रुपये कमाता है, मगर बरसात के मौसम में ईंट-भट्ठा बंद रहने के कारण फिलहाल वह इतना भी नहीं कमा पा रहा है.

स्रोत: आईएएनएस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement