Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Praveen Nettaru Murder Case: कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में बड़ी कार्रवाई, 2 अरेस्ट

Praveen Nettaru Murder Case: कर्नाटक में प्रवीण कुमार नेत्तारू की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर के रहने वाले 29 साल के जाकिर और बेल्लारे के 27 वर्षीय मोहम्मद शफीक के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की है...

Praveen Nettaru Murder Case: कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में बड़ी कार्रवाई, 2 अरेस्ट

प्रवीन नेत्तारू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी दक्षिण कन्नड़ जिले से हुई है. दक्षिण कन्नड़ के एसपी ऋषिकेश सोनवणे (Rishikesh Sonawane) ने बताया कि दोनों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर के रहने वाले 29 साल के जाकिर (Zakir) और बेल्लारे के 27 वर्षीय मोहम्मद शफीक (Mohammed Shafiq) के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि इन्हीं दोनों ने प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश रची थी.

इसके पहले एडिशनल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार ने बेल्लारे का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. बाद में आलोक कुमार ने सुलिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. आलोक कुमार ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच के लिए मेंगलुरु और उडुपी पुलिस की मदद से 6 टीमें बनाई गई हैं. 

इस बीच केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे ने प्रवीण की हत्या की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराए जाने की मांग की है. इस संबध में उन्होंने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा. ध्यान रहे कि शोभा करंदलाजे ने प्रवीण नेत्तारू की हत्या के लिए कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) और उसी तरह के अन्य ग्रुपों को दोषी ठहराया है.

यह भी पढ़ें, क्या 'सर तन से जुदा' के तहत हुई BJP नेता की हत्या? कर्नाटक में तनाव, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

प्रवीण नेत्तारू की हत्या को तूल पकड़ता देख कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया था.

इसके पहले बुधवार को प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश था. हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं पर भी भड़क गए थे. प्रवीण के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की कार को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था. लोगों ने गाड़ियों के पहियों से हवा निकालने और उसे पलटने की भी कोशिश की. कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस भी हुई थी. नलिन कतील के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी सुनील कुमार, पुत्तुर से विधायक संजीवा मत्तनदूर और अन्य बीजेपी के नेता नेत्तारू के परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

गौरतलब है कि मंगलवार रात को बीजेपी नेता 32 साल के प्रवीण नेत्तारू की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने बाइक सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी. प्रवीण की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया. कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement