Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi: गाड़ी का चालान कटा है तो आज करा सकते हैं माफ, शुरू है ऑनलाइन बुकिंग, पढ़ें पूरी डिटेल

चालान के निपटारे के लिए ये लोक अदालत 14 मई को लगाई जाएगी. इसका समय होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक.

Delhi: गाड़ी का चालान कटा है तो आज करा सकते हैं माफ, शुरू है ऑनलाइन बुकिंग, पढ़ें पूरी डिटेल

traffic fine amount to be forgiven, you have to make an online booking for it first.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-Ncr) में रहने वाले अब अपने चालान घर बैठे ही माफ करवा सकते हैं. ये सुनकर ही आपको हैरानी हो रही है तो हम आपको बता देते हैं इसका पूरा प्रोसेस. 

इसके लिए Delhi Traffic Police एक लोक अदालत लगाने वाली है. इसके जरिए अपना चालान माफ करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी.बता दें कि इसके जरिए उन्हीं चालानों का निपटारा होगा जो 31 जनवरी से पहले काटे गए हैं.

कब लगेगी ये लोक अदालत
चालान के निपटारे के लिए ये लोक अदालत 14 मई को लगाई जाएगी. इसका समय होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक. इस अदालत के जरिए आप अपने चालान से मुक्त हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- National Technology Day 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत के वैज्ञानिकों प्रति आभार प्रकट

ये है पूरी प्रक्रिया

1. सबसे पहले Delhi Traffic Police Lok Adalat website पर जाएं. यहां अपने चालान के लिए बुकिंग करें. 

2. बुकिंग आज यानी 11 मई से शुरू हो गई है. बुकिंग करने के लिए आपको गाड़ी का नंबर डालना होगा.

3. दिए गए लिंक से चालान डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट भी ले लें.

4. चालान डाउनलोड करने के बाद उसमें कोर्ट आने की तारीख और समय लिखा होगा. इस दिन आपको लोक अदालत जाना होगा.

5. यहां आपके चालान को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, यहीं आपके चालान का निपटारा होगा.  यहां ये ध्यान रखना होगा कि अगर चालान नियमित अदालत में भेजा गया था, तो लोक अदालत में इसका निपटारा नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- TT भी नहीं चेक कर सकता ट‍िकट, Indian Railways में आरामदायक सफर चाहते हैं तो जान लें ये नियम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement