trendingVideoshindi4097962

ग़दर 2 की रिलीज के बाद फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत

Video ThumbnailPlay icon

Gadar 2 Premiere In Mumbai: 'गदर 2' की स्टारकास्ट सनी देओल और अमीषा पटेल 11 अगस्त को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के भव्य प्रीमियर में शामिल हुए. इवेंट में सनी देओल अपने 'तारा सिंह' अवतार में नजर आए. उन्होंने सफेद पायजामा के साथ नीले कुर्ता पहना था. आउटफिट को कंप्लीट लुक देने के लिए उन्होंने नीली पगड़ी पहनी थी. दूसरी ओर अमीषा पटेल ने एक इवेंट में अपना 'सकीना' लुक दिखाया. उन्होंने अपने आउटफिट को गोल्डन कलर के शिमरी शरारा सूट के साथ स्टाइल किया था.

LIVE COVERAGE