trendingPhotosDetailhindi4002072

BCCI और Virat Kohli के बीच सब ठीक नहीं? गांगुली के दावे से उलट बोले, 'छीनी कप्तानी'

Virat Kohli और बोर्ड के बीच तनाव अब साफ दिख रहा है. BCCI चीफ के दावों के उलट कोहली ने कहा कि कप्तानी से हटाए जाने से पहले उनसे किसी ने बात नहीं की थी.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 15, 2021, 03:05 PM IST

BCCI चीफ के दावों को खारिज करते हुए आज Virat Kohli ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने से पहले सूचना नहीं दी गई थी. सौरभ गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. साथ ही, गांगुली ने कहा था कि Rohit Sharma को कप्तान बनाने से पहले कोहली से उन्होंने और चयनकर्ताओं ने बात की थी. कोहली ने इन दावों के उलट क्या कुछ कहा, जानें.

1.'डेढ़ घंटे पहले बताया गया था'

'डेढ़ घंटे पहले बताया गया था'
1/5

South Africa Tour से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी से हटाने पर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे कप्तानी से हटाने से पहले कुछ नहीं बताया गया था. पांचों चयनकर्ताओं से कॉल पर मेरी बात हुई. टीम के साउथ अफ्रीका दौरे और सिलेक्शन पर चर्चा हुई. जिसके आखिरी में मुझे कहा गया कि मैं अब ODI का कप्तान नहीं हूं. डेढ़ घंटा पहले मुझे यह जानकारी दी गई.'



2.टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी बोले विराट

टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी बोले विराट
2/5

टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी विराट ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए नहीं कहा था. बता दें कि गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया गया था. कोहली ने कहा, 'मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी. बोर्ड और ऑफिस बेयरर्स ने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने इसे बोल्ड और टीम हित में लिया फैसला बताया था.'



3.विराट ने माना कि कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे

विराट ने माना कि कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे
3/5

एक सवाल के जवाब में कोहली ने खुलकर कहा कि वह कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे. टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, ''मैंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मैं टेस्ट और ODI टीम को लीड करना चाहता हूं. अगर बोर्ड और बाकी अधिकारी भी चाहें, तो मैं दोनों टीमों का कप्तान रहूंगा.''



4.मीडिया पर बरसे, कहा- झूठी खबरें फैला रहे हैं

मीडिया पर बरसे, कहा- झूठी खबरें फैला रहे हैं
4/5

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली का गुस्सा मीडिया पर भी उतरा. उन्होंने मीडिया का नाम लिए बिना कहा कि मैंने BCCI से छुट्टी या आराम की कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता मेरे बारे में कौन झूठी खबरें फैला रहा है.'



5.'रोहित को टेस्ट टीम में मिस करूंगा'

'रोहित को टेस्ट टीम में मिस करूंगा'
5/5

विराट कोहली ने रोहित शर्मा से मतेभेदों की खबरों को दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा, 'टेस्ट टीम में बतौर ओपनर रोहित पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम को और मुझे उनकी कमी बहुत खलेगी.'



LIVE COVERAGE