Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मिलिए Miss Excel से, एक्सेल सिखाकर कमा रही हैं 1 करोड़

27 साल की कैट ने ऑनलाइन एक्सेल की ट्रेनिंग देने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी. यह फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

मिलिए Miss Excel से, एक्सेल सिखाकर कमा रही हैं 1 करोड़

ये हैं मिस एक्सेल

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक ऐसी चीज है जो है तो बड़े काम की लेकिन इसे सीखना बड़ी टेढ़ी खीर है. लोग इसे सीखने के लिए तमाम ट्यूटोरियल देखते हैं और तब कहीं जाकर इसका जादू सीख पाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एक्सेल सिखाकर करोड़ों कमा रहे हैं.

मिलिए इंस्टाग्रामर और टिक टॉक इन्फ्लुएंसर कैट नोर्टोन से. कैट सोशल मीडिया पर मिस एक्सेल के नाम से मशहूर हैं. वह अपने वीडियो में एमएस एक्सेल की टिप्स और ट्रिक्स बताती हैं. कैट का ये टैलेंट इस कदर लोगों के काम आ रहा है कि एक-एक करके उनके एक मिलियन फॉलोअर हो गए हैं. उनका बताने का अंदाज इतना मजेदार है कि हर ट्रिक बेहद आसान लगती है.

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की कैट ने ऑनलाइन एक्सेल की ट्रेनिंग देने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी. यह फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. आज वह अपने इसी काम से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

मिस एक्सेल ने साल 2020 में अपने ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस की शुरुआत की और आज वह इतने पैसे कमा रही हैं जो हम में से किसी का भी सपना हो सकता है. एक पैशन के तौर पर शुरू हुआ ये काम अब कैट का मेन प्रोफेशन बन गया है. पहले केवल एक्सेल के बारे में बताने वाली कैट ने धीरे-धीरे गूगल शीट से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स बनाना शुरू किया.

कैट का काम इतना हिट रहा कि कुछ समय बाद उनके बॉयफ्रेंड ने भी नौकरी छोड़कर  कैट की मदद करने का फैसला लिया. अब दोनों साथ काम करके ज्ञान बांट रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement