Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

150 से ज्यादा की एवरेज से रन ठोक रहा खिलाड़ी, टीम इंडिया में जगह पक्की!

most runs in vijay hazare trophy 2021: 24 साल के रुतुराज ने श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को टी 20 डेब्यू किया था.

Latest News
150 से ज्यादा की एवरेज से रन ठोक रहा खिलाड़ी, टीम इंडिया में जगह पक्की!

ruturaj

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया है कि क्रिकेटप्रेमी चकित हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में इस बल्लेबाज की जगह पक्की मानी जा रही है.

ये हैं महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड. गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 5 मैचों की 5 ईनिंग में 150.75 से ज्यादा की ऐवरेज से रन ठोके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 112 से ज्यादा का रहा.

इस दौरान उन्होंने 51 चौके और 19 छक्के जड़े हैं. गायकवाड ने पिछली पांच पारियों में 168, 21, 124, 154 और 136 का स्कोर किया है. लिस्ट ए के तूफानी बल्लेबाज रुतुराज वनडे टीम के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक बन गए हैं.

24 साल के रुतुराज ने श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को टी 20 डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्होंने 10 गेंदों में 14 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास के 21 मैचों में 38.54 की ऐवरेज से 1349 रन जड़े हैं. उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं.

ज​बकि लिस्ट ए के 64 मैचों में उन्होंने 3284 रन जड़े हैं. उनका लिस्ट ए ऐवरेज 54.73 का है. लिस्ट ए में गायकवाड 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं. गायकवाड आईपीएल में अपने तूफानी प्रदर्शन से चकित कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं.

बीसीसीआई की ओर से वनडे टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक चयन समिति की बैठक में रुतुराज के नाम पर चर्चा की जा सकती है. हालांकि वह किस स्थान पर उतरेंगे इसे लेकर समिति को जद्दोजहद करनी पड़ेगी लेकिन य​दि रोहित शर्मा सीरीज से बाहर रहे तो उनके लिए टीम में जगह बन सकती है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement