trendingNowhindi4034657

Fashion Tips: प्लस साइज वालों के लिए Superb Dressing Tips, फैशन में मोटे लोग नहीं रहेंगे पीछे

Plus Size वालों को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, हमारे पास उनके लिए जबरदस्त ड्रेसिंग टिप्स है, कैसे कपड़े पहनें जिससे वे लगें स्टाइलिश-जानिए

Fashion Tips: प्लस साइज वालों के लिए Superb Dressing Tips, फैशन में मोटे लोग नहीं रहेंगे पीछे
Fashion Tips for Fatty people

डीएनए हिंदी- अगर आप ओवरवेट हैं मतलब मोटे हैं तो क्या आप फैशन नहीं कर सकते, क्या आज के स्टाइलिश कपड़े आपके लिए नहीं हैं. ऐसा नहीं है, बल्कि आप भी दूसरों की तरह मॉर्डन कपड़े पहन सकते हैं. शरीर के शेप के अनुसार आप कपड़ों की च्वाइस कर सकते हैं, जिससे आप खुद को आत्मविश्वासी महसूस कर सकते हैं. आप अपनी अलमारी में सभी कपड़े सही साइज वाले रखें और जो आपको आराम भी दे.इसलिए आप ऐसे कपड़े चुनें जिनकी फिटिंग सही हो,कपड़ों का फेब्रिक अच्छी क्वालिटी का हो और दिखने में भी अच्छा लगे.

चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह के कपड़े आपके लिए परफेक्ट होंगे (Fashion for Fatty People)
 
ये है आपके लिए फैशन टिप्स (Fashion Tips for Overweight People in hindi )

ढीले कपड़े पहनने से बचें  (Beware of wearing loose dress)


बैगी या ढीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए, कई लोग कहते हैं कि ढीले कपड़े पहनें, ताकि आपकी बॉडी का शेप ढक जाए, लेकिन ये गलत है.इससे आप Confident महसूस नहीं करते.इसलिए सबसे अच्छा यही है कि अभी आपको जो कपड़े सही फिट आते हैं वही पहनें 

यह भी देखें- इन साड़ियों में आप लगेंगी बेहद खूबसूरत, देखिए फोटोज

अपनी साइज के कपड़े पहनें

  • ज्यादा टाइट भी नहीं और ज्यादा ढीले भी नहीं, अपनी फिट और साइज के कपड़े आपके लिए परफेक्ट होंगे. 
  • गोल गले वाले कपड़ों की बजाय, वी नैक वाले कपड़े चुनें,वी नैक वाले गले के कपड़ों को पहनने से आपका फेस और नैकलाइन लंबे दिखते हैं, इसलिए आप जब भी टी-शर्ट या स्वेटर खरीदने जाएं तो वी नैक वाले कपड़े ही लें. 
  • ऐसी पैंट्स पहनें जो स्ट्रेट हों,लो-वेस्ट हों और उसमें प्लीट्स न हों, स्ट्रेट कट पैंट्स आपके पैरों,कमर और पेट के शेप पर बैलेंस बनाकर रखने में सहायक होते हैं,
  • टाइट जींस पहनने से परहेज करें, टाइट जींस में आपकी थाई मोटी लगती है. ऐसे में प्लाजो या पैंट्स आपके लिए बेहतर है
     

लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी खबरें आपको मिलेंगी यहां 

बॉडी शेपर

यह तो आपको बताने की जरूरत नहीं है कि बॉडी शेपर कपड़ों के अंदर पहना जाता है, जो आपका फिगर अच्छी तरह डिफाइन करता है, और आपको एक कंपलीट लुक देता है.

वॉन पीस पहन सकती हैं 

आप चाहें तो वॉन पीस पहन सकती हैं, लेकिन वो फूल टाइट न हो, उसका शेप ऊपर से नीचे तक एक जैसा हो.

डार्क कलर पहनें

मोटे लोगों को डॉर्क कलर पहनना चाहिए, उनके बॉडी शेप के हिसाब से उनपर ये कलर अच्छे लगते हैं, लाइट कलर से आपका मोटापा झलकता है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर