trendingPhotosDetailhindi4055615

Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों में सजाएं इन डिजाइन्स की मेहंदी, ये हैं कुछ स्टाइल्स

Karwa Chauth Mehndi Designs 2022-करवा चौथ पर अपने हाथों में लगाएं इन डिजाइन्स की मेहंदी, रिश्तेदार, दोस्त और आपका पार्टनर हो जाएंगे खुश

डीएनए हिंदी: Karwa Chauth Mehndi Designs 2022- करवा चौथ नजदीक है और महिलाएं अपनी तैयारी में जुट गई हैं. करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बहुत ही खास होता है, इस दिन वो बहुत ही खूबसूरत तरीके से तैयार होती हैं, सुहागिन के लिए साज श्रृंगार की कई चीजें होती हैं, जैसे चूड़ी,बिंदी, लाल साड़ी, गजरा, जिसमें मेहंदी और चार चांद लगा देती है. करवा चौथ के पहले दिन आपने देखा होगा कि किस तरह से पार्लर के सामने मेहंदी लगवाने के लिए लाइन लग जाती है. चलिए हम आपको कुछ मेहंदी के डिजाइन्स बताते हैं जो सिंपल भी हैं और खूबसूरत भी 

यह भी पढ़ें- करवा चौथ कब है, कैसे करें पूजा, पूजन सामग्री, शुभ मुहूर्त कब है

1.करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल

करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल
1/5

अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ है तो जरूर भरे हाथों की मेहंदी लगाएं, जिसमें दोनों तरफ डिजाइन हो. इसमें आप फूल या फिर पति का नाम लिखवा सकती हैं. 



2.करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल

करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल
2/5

फुलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन थोड़ी अरेबिक स्टाइल में हैं जो रचने के बाद हाथों को बहुत ही आकर्षक बना देती हैं. आप चाहें तो अरेबिक स्टाइल मेहंदी भी लगा सकती हैं



3. करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल

 करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल
3/5

थोड़े सिंपल डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें हल्के फूल या फिर लड़ियां बनाई जाती हैं. 
 



4.करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल

करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल
4/5

कई डिजाइन्स ऐसी होती हैं जिसमें चांद या फिर करवा चौथ की डिजाइन बनाई जाती है. कई लोग पूजा से मिलते जुलते डिजाइन्स बनवाती हैं 
 



5.करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल

करवा चौथ पर मेहंदी स्टाइल
5/5

कई लोग नाखून को नहीं भरते हैं, खाली हाथ में डिजाइन करते हैं 



LIVE COVERAGE