trendingPhotosDetailhindi4049558

Moles Removal Home Remedies: इन घरेलू चीजों से दूर करें मस या तिल, जान लें लगाने का तरीका

Mole Removal home remedies: घर पर ही स्किन के मस या तिल को हटाने के लिए उपयोग करें ये चीजें, बेकिंग सोडा, आलू, लहसुन. लगाने की विधि जान लें

डीएनए हिंदी: Home Remedies Moles Removal- मस्से शरीर के किसी भी अंग में हो सकते हैं, चेहरे, गर्दन, हाथ, पीठ या कहीं किसी भी दूसरे अंग में तिल या मस दिखाई देते हैं. कई लोगों की स्किन में ज्यादा तिल होते हैं कई लोगों के कम होते हैं, कई बार यह तिल या मस कैंसर का कारण भी बन सकते हैं. घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इन तिल को हटाया जा सकता है. आईए जानते हैं 

1.प्याज और लहसुन से हटते हैं तिल

प्याज और लहसुन से हटते हैं तिल
1/5

प्याज का रस लगाने से मस हट जाते हैं, लहसुन का इस्तेमाल करने से भी तिल हट जाते हैं. लहसुन को पीसकर तिल के ऊपर लगाएं और कुछ देर रहने दें, उसके बाद वह हट जाता है. 



2.कटा हुआ आलू

कटा हुआ आलू
2/5

कटा हुआ आलू मस्सों पर लगाने से बड़ा फायदा होता है.आलू को काटें और तुरंत उसकी फांक मस्सों पर रगड़ें.दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैं.



3.एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर
3/5

थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं.कुछ हफ्तों में ही फर्क दिखने लगेगा.
 



4.अलसी के बीज

अलसी के बीज
4/5

अलसी के बीजों को पीस लें.उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं.इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं.4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.
 



5.बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा
5/5

बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं.सुबह धो लें.कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह करने से तिल खत्म हो जाते हैं 
 



LIVE COVERAGE