trendingPhotosDetailhindi4052282

Yellow Teeth: दांतों को फिर से बनाना है मोतियों जैसे सफेद, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Yellow Teeth Home Remedies-दांतों के पीलेपन को हटाने के लिए ये घरेलू उपाय बहुत फायदेमंद हैं, दांत फिर से चमकने लगेंगे. आईए जानते हैं क्या

डीएनए हिंदी: Yellow Teeth Home Remedies- पीले दातों से हर कोई परेशान है. आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा आपके दांत ही चमकते हैं. इसलिए जरूरी है कि दांत की सफाई ठीक से हो और दांत बिल्कुल सफेद हो. दांतों में बैक्टीरिया की वजह से ही पीले हो जाते हैं. ऐसे में हम घरेलू कुछ उपाय अपनाकर इन्हें साफ कर सकते हैं 

1.पीले दांतों का कारण

पीले दांतों का कारण
1/6

पीले दांत (Yellow Teeth)होने की वजह से हमें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.अपने दांतों को सफेद मोती की तरह चमकदार बनाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. दांतों में पीलेपन के कई कारण होते हैं जैसे स्मोकिंग,खराब ओरल हाइजीन,जेनेटिक या फिर आपकी डाइट भी हो सकती है. 



2.नमक और सरसों का तेल

नमक और सरसों का तेल
2/6

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए नमक और सरसों के तेल के इस्तेमाल का नुस्खा काफी पुराना और कारगर है.इसके लिए आधे चम्मच नमक में कुछ बूंदें सरसों के तेल की मिलाएं.अब इस मिश्रण से अपने दांतों पर धीरे-धीरे मसाज करें.इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार करें, ऐसा करने से करने से आपको फर्क नजर आएगा



3. नींबू 

 नींबू 
3/6

नींबू से कई दाग छूट जाते हैं, ऐसे में अगर आप नींबू और संतरे के छिलकों को चबा लें तो भी दांतों की दुर्गंध और गंदगी चली जाएगी, दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा.



4. नीम के दातुन 

 नीम के दातुन 
4/6

नीम के दातुन से रोजाना दांतों को साफ करें, दातुन को दांतों में घिसे और फिर देखें कैसे आपके दांत सफेद होने लगेंगे. 



5.एप्पल विनेगर 

एप्पल विनेगर 
5/6

एप्पल विनेगर से दांत साफ करने से काफी लाभ मिलता है. पानी और विनेगर को समान मात्रा में मिला लें और फिर यूज करें 



6.संतरे के छिलके का पाउडर 

संतरे के छिलके का पाउडर 
6/6

संतरे के छिलके का पाउडर भी दांतों में घिस सकते हैं, इसकी खुशबू बहुत ही बेहतरीन होती है, इससे दांतों की गंदगी खत्म होन लगती है 
 



LIVE COVERAGE