Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diabetes कंट्रोल से लेकर वजन घटाने तक में फायदेमंद हैं ये सफेद चीज, खाते ही मिलेंगे कई फायदे

मखाना को पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. यह डायबिटीज को कंट्रोल करने और वजन कम करने में बहुत मददगार है. आइए यहां जानते हैं कि इसे रोजाना खाने से क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं और इसका सेवन किस तरह किया जा सकता है.

Latest News
Diabetes कंट्रोल से लेकर वजन घटाने तक में फायदेमंद हैं ये सफेद चीज, खाते ही मिलेंगे कई फायदे

मखाने खाने के फायदे

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मखाने(Makhana), जिन्हें फॉक्स नट्स के नाम से भी जाना जाता है, भारत में एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट स्नैक है. मखाने न केवल एक स्वादिष्ट स्नैक हैं, बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. ये छोटे, सफेद बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं मखाने खाने के क्या-क्या फायदे हैं और इनका सेवन कैसे करें.

मखाने खाने के फायदे

  • मखाने(Makhana) में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है. इससे आपकी भूख कम हो जाती है और आप कम खाते हैं, जिससे वजन कम होता है.
     
  • मखाने में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके अलावा, ये कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
     
  • मखाने में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ये कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं.
     
  • मखाने में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
     
  • मखाने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यानी यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को तेजी से नहीं बढ़ाता, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है.
     
  • मखाने में मैग्नीशियम की ज्यादा मात्रा तनाव को कम करने और नींद की क्वालिटी में सुधार करने में मदद करती है.
     
  • मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में पानी की कमी के 5 लक्षण, नजरअंदाज करने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा 


कैसे करें सेवन

  • आप मखाने को हल्के तेल में भूनकर भी खा सकते हैं. आप इसमें अपनी पसंद के मसाले भी मिला सकते हैं.
  • आप मखाने को दूध में उबालकर भी खा सकते हैं. आप इसमें थोड़ी चीनी या शहद भी मिला सकते हैं. यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक है.
  • मखाने को आप खीर या सलाद में मिलाकर खा सकते हैं.
  • मखाने को पीसकर उसमें ड्राई फ्रूट्स और गुड़ मिलाकर लड्डू बना सकते हैं. यह एक हेल्दी और स्वादिष्ट मिठाई है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement