Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Names: भगवान विष्णु के हैं ये बेहद अलग, मॉर्डन और यूनिक नाम, अपने बच्चे के लिए भी चुन सकते हैं

Babies Names: भगवान विष्णु के कई नामों में से चुने गए ये यूनिक और सुंदर नाम आप अपने होने वाले बच्चे के लिए रख सकते हैं. यहां देखें लिस्ट 

Babies Names: भगवान विष्णु के हैं ये बेहद अलग, मॉर्डन और यूनिक नाम, अपने बच्चे के लिए भी चुन सकते हैं

ये यूनिक और सुंदर नाम भगवान विष्णु के कई नामों में से हैं एक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सभी माता-पिता घर में आने वाले नन्हें मेहमान का नाम (Baby name) पहले से ही सोचने लगते हैं. ऐसे में बच्चे के लिए जो नाम चुना जाता है उस नाम का क्या अर्थ होता है और उस नाम का बच्चे के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इस बात की जानकारी भी माता-पिता पहले से ही जुटा लेते हैं. सनातन धर्म में (Hindu Religion) नामकरण (Namkaran) के दौरान पंडित ज्योतिष गणना के बाद अक्षर निकालते हैं, जिसके आधार पर बच्चे का नाम रखने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक और सुंदर नाम बता रहे हैं. जो भगवान विष्णु (Lord Vishnu Names For Baby Boy) के कई नामों में से एक हैं, आप इन नामों को अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए जानते हैं श्रीहरि के इन खास नामों के बारे में..

धरेश : श्रीहरि का वर्णन करने के लिए इस नाम का इस्तेमाल किया जाता है. धरेश का अर्थ होता है पृथ्‍वी का स्‍वामी.

ह्रदेव : हृदेव नाम का अर्थ होता है जो दिल का हिस्‍सा हो, 

नमीश : इस नाम में भगवान विष्‍णु के गुण पा सकते हैं. 

अश्रित : श्रीहरि को आश्रित भी कहा जाता है. अश्रित नाम का अर्थ होता है राज करने वाला और राजा.

अचिंत्‍या : इस नाम का अर्थ है, जो व्‍यक्‍ति अतुलनीय और अकल्‍पनीय हो. 

अच्‍युत : इस नाम का अर्थ होता है जिसे नष्‍ट न किया जा सके और जो अमर हो. 

यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट

प्रणव : इस नाम का अर्थ 'दिव्य ध्वनि',  और 'बुद्धिमान प्रतीक' होता है.

रिवांश : सफलता पाने की दृढ़ इच्‍छा रखने वाले को रिवांश कहते हैं. 

शुभांग : यह श्रीहरि के सबसे सुंदर नामों में से एक है.  शुभांग उसे कहते हैं जिसका सबसे सुंदर रूप होता है. 

वासु : इस नाम का अर्थ 'कीमती', 'रत्न', 'धनवान', 'अमूल्य' होता है. 

विभु :  यह एक सुंदर और सम्मानजनक नाम है, जिसका अर्थ है 'महान', 'मजबूत', 'ठोस', या 'उत्कृष्ट. 

विक्रम : इस नाम का अर्थ 'वीरता', 'बुद्धिमान', 'बहादुर', 'साहसी' और 'मजबूत' होता है.

विराज : विराज नाम का अर्थ 'दीप्तिमान', 'बुद्धिमान', 'चमकने वाला', और 'ग्रह का राजा' होता है.

यज्ञेश :  यज्ञेश नाम का अर्थ होता है 'ईश्‍वर की पूजा या बलिदान' 

यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

विट्ठल : इस नाम का अर्थ होता है 'भाग्य देने वाला' या 'समृद्धि प्रदान करने वाला'

विश्‍वम : विश्वम नाम का अर्थ होता है 'जो ब्रह्मांड है', 'ब्रह्मांड का स्वामी', 'शासक' या 'महानतम'.

इसके अलावा बच्चों के लिए चुन सकते हैं भगवान विष्णु के ये नाम (Lord Vishnu Names For Baby)

आदवन, अदीप, अधृत, अद्वैत, अग्निज, अक्षर, अमिताश, अमोघ, अमृताय, अनघ, आनंद, अनंताजित, अनंत, अनय, अव्यय, अनिमिष, अनिरुद्ध, अन्वित, अर्णव, अनुत्तम, अव्यान, भावेश, दक्ष, देवर्षि, ईशान, हेमांग, हृषिकेश, इरेश, जयंत, जिश्नु, कनिल, केशव, लतिक, माधव, माहिल, मोक्षित, मुकुंद, नैमिष, निकेश, निमिष, ओजस, पार्थिव, प्रद्युम्न, नीप्रांशु, प्रतीत, रेयांश, ऋषिक, रीवांश, श्रेष्ठ, श्रीश, श्रीवत्स, श्रीयान, सुहृत, स्तव्य, सुव्रत, उर्जित, वत्सल, पूर्णविराज. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement