Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Men's Corner: कोरोना के बाद से पुरुषों का बदला व्यवहार, खानपान से लेकर प्यार तक में आया चेंज

Survey on Husbands: कोरोना काल के बाद पुरुषों के व्यवहार में बदलाव आया है. एक सर्वे के मुताबिक अब वह अपनी पत्नियों का साथ ज्यादा दे रहे हैं.

Latest News
Men's Corner: कोरोना के बाद से पुरुषों का बदला व्यवहार, खानपान से लेकर प्यार तक में आया चेंज

Men's Corner: कोरोना के बाद से पुरुषों का बदला व्यवहार

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः कोरोना संक्रमण के चलते भले ही तमाम दुख भरी खबरे मिलती रहीं हैं लेकिन इन सब के बीच एक पॉजिटिव न्यूज भी सामने आई है. एक सर्वे के मुताबिक कोरोना काल ने पुरुषों के व्यवहार में बदलाव लाने का काम किया और इस बदलाव के तहत वह अपन पत्नियों का हाथ बंटाना शुरू कर दिया है. 

देश के 20 शहरों में किए गए सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा पति अब नियमित रूप से खाना बनाने का काम करते हैं. एक मसाला कंपनी ने क्राउनइट मार्केट रिसर्च के साथ मिलकर किचन ट्रेंड्स पर एक विस्तृत उपभोक्ता सर्वेक्षण किया है. 

यह भी पढ़ें: Tips To Make Mood: सेक्सुअल लाइफ को स्पाइसअप करने के लिए पुरुष जरूर करें ये काम

इस सर्वे को 1000 से अधिक घरों में संचालित किया गया और इसमें 35 साल की उम्र के पुरुषों एवं महिलाओं को शामिल किया गया. इसमें उच्‍च एवं मध्‍यम वर्ग के विवाहित और अविवाहित परिवार के विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों से जुड़ें लोग शामिल थे. 

इस सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार

  • 74 प्रतिशत विवाहित पुरुष हफ्ते में कम से कम चार से पांच बार खाना पकाने में अपनी महिला साथी का हाथ बंटाते हैं.
  • कोरोना के दौरान या कोरोना के बाद पहली बार खाना पकाने के लिए 66 प्रतिशत पतियों ने किचन में पहली बार प्रवेश किया था.
  • 93 प्रतिशत फैमली ने माना कि परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खाना पकाने से आपसी मेलजोल और प्यार को बढ़ावा मिला है.
  • कोरोना से पहले की तुलना में अब 97 प्रतिशत परिवार खाना पकाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sex Crime: सेक्स के दौरान स्टेल्थिंग जानते हैं आप? फैंटेसी का जुनून पड़ सकता है भारी   

  • 95 प्रतिशत परिवारों का कहना है कि कोरोना के बाद उनके घर के बने खाने में विविधता आई है.
  • 92 प्रतिशत लोगों ने संकेत दिया कि खाने को लजीज बनाने के लिए वह मार्केट के मसालों का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. 
  • 80 प्रतिशत परिवार ने कहा कि वह अब भी घरों में मसाला पीसते हैं. 
  • 88 प्रतिशत घरों में कोरोना काल से ताजे फल और सब्जियों पर ज्यादा जोर दिया जाने लगा है. 
  • 53 प्रतिशत घरों में फ्रोजन फूड की खपत भी बढ़ी है. 
  • 74 प्रतिशत घरों में रेडी टु कुक प्रॉडक्ट्स की खपत बढ़ गई है. यहां कुकिंग सॉसेज और पेस्‍ट का यूज होने लगा है.
  • कोरोना के बाद से ही 70 प्रतिशत घरों ने जानकारी दी कि उनके यहां पिसे हुए मसालों के पैकेट की खपत बढ़ी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement