Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Best Perfume Market: इत्र का रखते हैं शौक तो यहां आएं, मुगलकाल से लेकर अंग्रेजों के जमाने तक की मिलेगी खास सुगंध

Best Attar Shop In Delhi: अगर आप भी परफ्यूम की जगह इत्र लगाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको दिल्ली की वर्ल्ड फेमस इत्र शॉप्स के बारे में बताने वाले हैं.

Best Perfume Market: इत्र का रखते हैं शौक तो यहां आएं, मुगलकाल से लेकर अंग्रेजों के जमाने तक की मिलेगी खास सुगंध

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आजकल सभी लोगों को खुशबूदार परफ्यूम (Perfume) का शौक रखते हैं. इस शौक को पूरा करने के लिए एक से एक महंगे और ब्रांडेड परफ्यूम (Branded Perfume) खरीदते हैं. अगर आपको परफ्यूम (Perfume) से कहीं ज्यादा इत्र (Attar Shop In Delhi) पसंद होते है  तो आपके लिए दिल्ली में एक नहीं कई शॉप्स मिल जाएंगी. यहां इत्र (Attars) को प्राकृतिक तरीकों से तैयार किया जाता है.

खास बात ये है कि इन शॉप्स पर मुगलकाल  ही नहीं,  200 साल पुरानी इत्र से लेकर अंग्रेजों के जमाने की एक से बढ़कर एक इत्र मिल जाएगी. प्राकृतिक इत्रों (Natural Attars) की महक परफ्यूम से कहीं बेहतर होती है. अगर आप भी परफ्यूम की जगह इत्र (Attars) लगाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको दिल्ली की वर्ल्ड फेमस इत्र शॉप (Famous Attar Shop) के बारे में बताने वाले हैं. कई शॉप तो सैकड़ों साल पुरानी (Famous Attar Shop In Delhi) है जहां पर आप अपनी पसंद का इत्र खरीद सकते हैं. 

गुलाब सिंह जौहरी मल (Gulab Singh Johri Mal) 
इत्र की यह दुकान पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में है. यह दुकान 200 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं. इत्र की इस दुकान की शुरूआत साल 1816 में हुई थी. यहां पर बेस्ट क्वलिटी का इत्र मिलता है. 200 साल पुरानी इत्र की इस दुकान पर आप 20 से भी ज्यादा तरह के इत्र खरीद सकते हैं. यहां पर चंदन की लकड़ी, फूल से बने इत्र मिलते हैं. 

इत्र हाउस परफ्यूम (Attar House Perfumes)
इत्र की यह दुकान करीब 52 साल पुरानी है. यह दुकान पुरानी दिल्ली में है. यह दुकान जामा मस्जिद के पास है. यह इत्र हाउस के नाम से बहुत फेमस है. इस दुकान पर कई तरह के इत्र आपको मिल जाएंगे. इत्र खरीदने के लिए यह एकदम बढ़िया दुकान है. 

यह भी पढ़ें - Best Saree Market: सस्ती डिजाइनर साड़ियों की है चाह तो इन मार्केट्स में आएं, मिलेगा एक से बढ़कर एक शानदार कलेक्शन

महबूब परफ्यूमरी (Mehboob Perfumery)
पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद में स्थित यह इत्र की दुकान बहुत ही फेमस है. यह दुकान करीब 65 साल पुरानी है. यहां पर कई तरह के इत्र मिलते हैं. महबूब परफ्यूमरी पर आप अच्छे दाम पर बढ़िया इत्र खरीद सकते हैं.

मोहन जी इत्र वाले (Mohan Ji Attar Wale)
मोहन जी इत्र वाले की दुकान पर आपको इत्र की लैवेंडर, गुलाब, टी ट्री के साथ कई वैरायटी मिल जाएंगी. यह दुकान चांदनी चौक के खारी बावली तिलक बाजार में है. यहां पर आपको कई तरह के इत्र मिल जाएंगे. 

अरिहंत फ्रेग्रन्सेस (Arihant Fragrances)
दिल्ली के जनपथ रोड़ पर कनॉट प्लेस में यह इत्र की दुकान है. यह करीब 60 साल से अधिक पुरानी है. यहां पर आपको एक से एक बढ़िया वैरायटी के इत्र मिल जाएंगे. अरिहंत फ्रेग्रन्सेस पर आप गुलाब, चंदन के अलावा कई तरह के इत्र खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Odisha Tourist Places: हॉकी मैच देखने जा रहे हैं ओडिशा, जरूर घूमकर आए ओडिशा के ये प्लेस

अजमल परफ्यूम (Ajmal Perfume)
अजमल परफ्यूम नाम की यह दुकान कनॉट प्लेस में स्थित है. यहां पर मिलने वाले सभी इत्रों को यहीं पर तैयार किया जाता है. यह 68 साल से इत्र बनाकर बेच रहे हैं. इस दुकान पर आप अपने हिसाब से भी इत्र तैयार करवा सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement