Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Name: बेटा-बेटी के लिए ढूंढ रहे हैं सितारों से जुड़ा कोई नाम, तो देखें ये खास लिस्ट, सबमें अलग चमकेगा आपके आंखों का तारा

Unique Baby Names: अगर आप अपने बेटे या बेटी के लिए तारों से जुड़ा कोई नाम खोज रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके काम आ सकती है. 

Babies Name: बेटा-बेटी के लिए ढूंढ रहे हैं सितारों से जुड़ा कोई नाम, तो देखें ये खास लिस्ट, सबमें अलग चमकेगा आपके आंखों का तारा

बेटा-बेटी के लिए ढूंढ रहे हैं सितारों से जुड़ा कोई नाम, तो देखें ये खास लिस्ट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हर माता-पिता के लिए उनका बच्चा उनकी आंख का तारा होता है. वे एक पल के लिए भी अपने बच्चे को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देते हैं और उसे ही अपना सबकुछ मानते हैं. अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं और अपने बच्चे के लिए नाम तलाश रहे हैं, तो उसे 'स्टार' मतलब का नाम दे सकते हैं. आज हम आपको स्टार यानी तारा से जुड़े कुछ नाम बताने वाले हैं, जिसे आप अपने बेटे या बेटी के लिए चुन सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही बेबी नेम लिस्ट दी है और इसमें से जो नाम आपको पसंद हो, आप उसे चुन सकते हैं...

बेबी बॉय के लिए स्टार मीनिंग वाले यूनिक नाम

अनोश- यानी खूबसूरत सुबह या एक सितारे का नाम
आकाशदीप- आसमान का तारा
अनूश- यानी तारा
आराहा- मार्गदर्शक सितारा
बहुल- एक तारा
धनीष - सितारा और एक नक्षत्र का नाम
ध्रुव- ध्रुवीय तारा 
ध्रुवांश- ध्रुवीय तारे का हिस्सा
जयंत- तारा 
काश्विन- तारा
रेहान- राजा तारा

यह भी पढे़ - बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

साकीब- चमकता तारा
सिमक- आर्कटुरस तारा
सुहैल - एक तारे का नाम
तारीक- सुबह का तारा
उदयथ- एक सितारा, उभरता हुआ
वैशांत- शांत और चमकता सितारा

बेबी गर्ल के लिए स्टार मीनिंग वाले यूनिक नाम

दनिका - सुबह का तारा
धनिष्ठा - एक तारा
ध्रुवा- ध्रुवीय तारा 
अथीरा- सितारे का नाम
अमारा- चमकता सितारा
अनुषा- एक तारा
अरुणदति- तारा

यह भी पढे़ - Babies Name: नवरात्रि के दौरान जन्मी बेटी का यहां से चुने नाम, लाडो पर बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा 

अश्विना- स्टार का बच्चा
चांदनी - तारा, नदी
काश्वी- चमकता
क्रूतिका - तारा
नीहारिका - सितारों का गुच्छा
शामसिआ - चमकता तारा
सोहा - एक सितारे का नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement