Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi-NCR Cheapest Market: ये मार्केट है शानदार, सिर्फ 100 रुपए में यहां मिलती डीयो, हेयर स्ट्रेटनर, लिपस्टिक जैसी चीजें

अगर आपको अपने लिए या सैलून के लिए बेहद सस्ते दरों पर कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट की तलाश है तो दिल्ली-एनसीआर के मार्केट की लिस्ट देख लें.

Latest News
Delhi-NCR Cheapest Market: ये मार्केट है शानदार, सिर्फ 100 रुपए में यहां मिलती डीयो, हेयर स्ट्रेटनर, लिपस्टिक जैसी चीजें

Cheapest Cosmetic: Delhi-NCR का सबसे सस्ता कॉस्मेटिक मॉकेट, ले आएं डीयो, हेयर स्ट्रेटनर, लिपस्टिक-क्रीम तक 100 रु तक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः अगर आपका सैलून है या खुद के लिए कॉस्मिेटिक या इससे जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेना है तो आपके लिए दिल्ली एनसीआर से बेस्ट कोई और जगह नहीं मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर के इन होलसेल मार्केट से आप फुटकर में भी सामान ले सकते हैं. 

डीयो से लेकर लिपस्टिक, वैक्स, क्रीम-जेल और हेयर स्ट्रेटनर से लेकर कर्लर, ज्वेलरी आदि जो कुछ भी आपको चाहिए यहां से ले सकते हैं. लोकल ही नहीं, ब्रांडेड आइटम भी आप 150 रूपये में ले सकते हैं. यहां मिलने वाले लोकल आइटम भी ब्रांडेट को टक्कर देते हैं. यहां आपको मैक, हुड्डा ब्यूटी से लेकर लकमे, रेवलॉन के कॉस्मेटिक से लेकर फिलिप्स, वेगा जैसे ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी मिल जाएंगे. तो चलिए जानें कहां है ये बाजार. 

नोएडा सेक्टर 30 
यहां आपको कॉस्मेटिक की होलसेल वाली दुकानें मिलेंगी. यहां से आप सस्ते में ब्रांडेट मेकअप आइटम जैसे लिपस्टिक, आईशैडो, कॉपेक्ट, फाउंडेशन, ब्लशर, आईलाइनर, काजल,, प्राइमर, फांउडेशन प्रोफेशन प्लेट्स से लेकर जेल, क्रीम, वैक्स और हेयर एक्सेससरीज, हेयर स्ट्रेटनर, हेयर स्मूदिंग क्रीम आदि सब कुछ होलसेल रेट पर पा सकेंगे. यहंा आप चाहें तो रिटेल में एक्कादुक्का सामान भी ले सकते हैं. 

सदर बाजार
चांदनी चौक स्थित सदरबाजार देश भर में अपने सस्ते सामान के लिए जाना जाता है. यहां आपको आम बाजारों में मिलने वाले सामान के रेट पर दर्जन के हिसाब से सामान मिल जांएगे. यानी अगर आप एक हेयरबैंड किसी नार्मल दुकान से 30 रूपये का लेते हैं तो वहीं हेयरबैंड यहां 30 रूपये दर्जन मिल जाएगा. लिपस्टिक से लेकर फाउंडेशन की इतनी वेरायटी और रेंज मिलेगी कि आप आप ऑनलाइन मिलने वाली इन कॉस्मेटिक की रेट में कम से कम 5 चीजें ले सकेंगे. यहां आपको पैर से लेकर सिर तक के हर तरह के कॉस्मेटिक आइटम और हर ब्रांड के प्रोडक्ट मिलेंगे. अगर आप दिल्ली-नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं तो इस मार्केट में आएं और आप चाहें तो यहां से सामान लेकर आप खुद भी एक दुकान खोल सकते हैं. यहां की रेट का डबल रेट लगाकर दुकानों में सामान बेचे जाते हैं. यहां आपको 20रूपये में 5 नेलपॉलिश, 100 रूपये में 500 ग्राम ब्लीच, 100 में 500 एमएल जेल और क्रीम, 150 रूपये में नेचर से लेकर वीएलसीसी तक की फेशियल किट, 100 रूपये में ब्रांडेट लिपस्टिक, लोकल लिपस्टिक 100 रूपये में 3 तक मिल जाती है.  सौ रूपये में नग से लेकर स्टोन तक वाली कड़े, नेकलेस, वॉच तक मिल जाएगी

गाजियाबाद कॉस्मेटिक होलसेल मार्केट
गाजियाबाद में आपको राजनगर, इंद्रापुरम, कृष्णा नगर, मेरठ रोड घुखना, कवि नगर आदि में आपको होलसेल रेट पर कॉस्मेटिक आइटम मिल जाएंगे.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement