Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gardening Tips: रुक गया है Plants का ग्रोथ तो अपनाएं ये आसान टिप्स, सूखे-मुर्झाए पौधों में फूंक देंगे जान

Gardening Tips: अगर आपको घर में पौधे उगाने में दिक्कत आ रही है तो इन आसान टिप्स को जरूर अपनाएं. यहां जानिए इन आसान तरीकों के बारे में.

Gardening Tips: रुक गया है Plants का ग्रोथ तो अपनाएं ये आसान टिप्स, सूखे-मुर्झाए पौधों में फूंक देंगे जान

रुक गया है Plants का ग्रोथ तो अपनाएं ये आसान टिप्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: घर की छत, आंगन या बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए हरे-भरे पौधों से अच्छा और भला क्या हो सकता है. पौधे घर के आस-पास का वातावरण को शुद्ध रखते हैं (Houseplants). लेकिन, इन पौधों को घर में उगाना और उनकी देखभाल करना काफी मुश्किल भरा टास्क होता है (Best Gardening Tips). जानकारी के अभाव में कुछ पौधे लगाने के बाद 2-4 दिनों में ही मुरझा जाते हैं, वहीं कुछ पौधे लगे तो होते हैं पर वे सूखे और बेजान नजर आते हैं. पौधों का ग्रोथ (Gardening Tips For Plant's Growth) न होने की वजह से लोग निराश हो जाते हैं. कुछ लोग तो इसके चलते घर में पौधा लगाना ही बन्द कर देते हैं. अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर में लगे पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं. 

उबाले हुए अंडे का पानी 

अंडे उबाले गए पानी को फेंकने के बजाए आप इसे पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं. क्योंकि, अंडों के पानी से पौधों को कैल्शियम मिलता है. पौधे में पानी डालने से पहले आप इस बात का खास ध्यान रखें कि ये पानी डालने से पहले उसे ठंडा कर लें. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

अंडे का छिलका 

इसके अलावा अंडे का छिलका भी पौधों की मिट्टी के लिए खाद का काम करते हैं. ऐसे में आप इसे बेझिझक पौधों में डाल सकते हैं. 

एस्पीरिन का पानी 

जिन बीजों को मिट्टी में रोपने के बाद एस्पीरिन का पानी छिड़का गया उनमें भरपूर उपज देखने को मिलती है. ऐसे में आप भी इस ट्रिक को आजमा सकते हैं. 

चायपत्ती या टी बैग्स 

चायपत्ती या टी बैग्स भी पौधों के लिए खाद का काम करता है. इसलिए कई लोग चाय बनने के बाद छानी गई चायपत्ती को भी मिट्टी में डाल देते हैं. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

कॉफी ग्राउंड्स

नाइट्रोजन की भरपाई के लिए पौधों में कॉफी ग्राउंड्स डाला जा सकता है, इससे पौधों का ग्रोथ होने लगेगा.

केले का छिलका 

केले के छिलके को कैल्शियम, फॉस्फोरस और पौटेशियम का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. ऐसे में आप इसे मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के लिए डाल सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement