Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gardening Tips: पौधों पर इस तरह करें अदरक पाउडर का स्प्रे, नहीं लगेंगे कीड़े, मच्छर-मक्खियों का भी होगा सफाया

Ginger Powder Spray For Plant: पौधों के लिए अदरक के पाउडर से बना स्प्रे बेहद लाभकारी साबित होता है. इससे पौधों व घर से कीड़े-मकोड़े दूर रहेंगे. 

Gardening Tips: पौधों पर इस तरह करें अदरक पाउडर का स्प्रे, नहीं लगेंगे कीड़े, मच्छर-मक्खियों का भी होगा सफाया

पौधों पर इस तरह करें अदरक पाउडर का स्प्रे, नहीं लगेंगे कीड़े

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश के शहरी हिस्सों में रहने वाले लोग ज्यादातर अपने घरों की छत व बालकनी में गार्डनिंग (Home Gardening) करते हैं, जिससे उनकी घरों की खूबसूरती बढ़ती ही है (Best Gardening Tips), इसके अलावा इससे उन्हें आर्गेनिक उत्पाद जैसे फल, सब्जियां भी प्राप्त होती हैं (Home Vegetable Garden). अक्सर लोग इस प्रकार की गार्डनिंग के लिए कार्बनिक खाद (Carbonic Fertilizer) को चुनना पसंद करते हैं, क्योंकि रसायनिक कीटनाशक व खाद (Chemical Fertilizer) का पौधों के साथ -साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कार्बनिक स्प्रे के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से पौधे हमेशा हरे-भरे रहेंगे, तो आइए जानते हैं आखिर कैसे आप घर पर अदरक (Ginger Powder Spray For Plant) के पाउडर का स्प्रे बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे आपके पौधों से कीड़े-मकोड़े का 9Plant Care Tips) सफाया होगा. साथ ही घर से मच्छर, मक्खियां व छिपकलियां भाग जाएंगी.

कैसे बनाएं अदरक पाउडर स्प्रे

अदरक पाउडर से स्प्रे बनाने की विधि बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले 3 चम्मच अदरक का पाउडर लें, अगर पाउडर नहीं है, तो घर पर अदरक को पीसकर पाउडर तैयार कर लें. इसके बाद इस पाउडर में पानी व 1 चम्मच सिरका डालकर अच्छे से मिला लें. ध्यान रहे कि इसमें तरल पदार्थ की मात्रा अधिक होनी चाहिए. इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का तरल मिला लें.

यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

इसके बाद तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डाल के घोल को अच्छे से मिला लें. आपका अदरक पाउडर का स्प्रे बनकर तैयार है. 

अदरक के पाउडर का स्प्रे

पौधों में रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद व कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि अगर आप अदरक के पाउडर से बने स्प्रे का पइस्तेमाल अपने गार्डनिंग के लिए करते हैं, तो आपके पौधों के साथ साथ आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. ऐसे में आप अदरक के पाउडर से तैयार स्प्रे का पौधों, फूल पत्तियों में छिड़काव करें. इससे पौधों में मौजूद कीटों का सफाया हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

इतना ही नहीं इस स्प्रे के माध्यम से घर में मौजूद कीटों को भी भगा सकते हैं. इससे कीड़े-मकोड़े का सफाया होगा और मच्छर, शतावरी भृंग, मक्खियां और चींटियां व छिपकलियां भी भाग जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement