Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Excessive Sweating: तुरंत भीग जाती है शर्ट, ज़्यादा पसीना कहीं इन बीमारियों के संकेत तो नहीं?

Excessive Sweating Causes: रात में सोते हुए अगर आपका कपड़ा या बिस्‍तर पसीने (Sweating) से भीग रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें. गर्मी के मौसम में ऐसा होना संभव है लेकिन एसी या कूलर में सोते हुए भी ऐसा हो रहा है तो ये गंभीर बीमारी का संकेत है.

Latest News
Excessive Sweating: तुरंत भीग जाती है शर्ट, ज़्यादा पसीना कहीं इन बीमारियों के संकेत तो नहीं?

ज्यादा पसीना कई गंभीर बीमारियों का संकेत

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: क्‍या आपको बिना किसी काम या एक्सरसाइज (Exercise) किए भी ज्‍यादा पसीना (Excessive Sweating) आने लगता है? ऐसा होने के पीछे एक नहीं कई वजह जिम्‍मेदार होते हैं. ज्यादा पसीना आने को हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis)कहा जाता है. कई बार ज्‍यादा पसीना आना कुछ बीमारियों (Disease) का संकेत भी होता है. 

    कई बार इमोशनल और मेंटेली (Emotionally and Mantally ) रिजन से भी स्‍वेटिंग (Sweating) होती है. बैक्टीरियल इंफेक्शन, भी इसकी वजह होता. तो चलिए जानें कि अधिक पसीना आने की पीछे कौन कौन से फैक्‍टर जिम्‍मेदार होते हैं. 

    यह भी पढ़ें: Oversleeping Effect: सोते हैं ज़रूरत से ज़्यादा तो है ये गड़बड़, जानिए ओवर स्‍ल‍िपिंग के साइड इफेक्‍ट

    ज्यादा पसीना आने का कारण

    • पसीने की ग्रंथियों के अधिक सक्रिय होना
    • हार्ट वॉल्व में सूजन
    • डायबिटीज
    • हडि्डयों में इंफेक्शन
    • एचआईवी इंफेक्शन 
    • बैक्टैरियल इंफेक्शन 
    • ज्‍यादा स्मोकिंग
    • प्रेग्‍नेंसी
    • कैफीन युक्त चीजों का अधिक सेवन
    • ऑयली चीजों का अधिक सेवन 

    अगर आप भी पसीने की समस्‍या से परेशान रहते हैं तो आपको इन लक्षणों और संकेतों पर गौर करना चाहिए. 

    यह भी पढ़ें: Foods For Lungs: फेफड़े को स्ट्रांग बनाती हैं 6 चीजें, बढ़ेगी लंग्स की स्‍टेमिना  

    पसीना रोकने के घरेलू उपाय

    • डाइट में नमक और अल्कोहाल कम कर दें.
    • टमाटर का जूस, ग्रीन टी और अधिक से अधिक तरल चीजें लें.
    • कॉटन के कपड़े ही पहने.
    • विटामिन सी युक्‍त चीजें लें जैसे नींबू पानी, ऑरेज जूस आदि
    • चेहरे पर आलू को स्लाइस रगड़ें.  
    • ऐसी चीजों लें जिसमें सिलिकॉन अधिक हो.
    • अंगूर, बादाम और स्ट्राबेरी खाएं

    (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

     

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement