Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Homemade Black Hair dye: 2 घंटे में White Hair इन दो हरे पत्तों से होंगे Permanent Black, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

बालों में सफेदी आपकी पर्सनालिटी को डाउन कर रही या आपकी ब्यूटी कम हो रही तो चिंतित न हों. केमिकल हेयर डाई की जगह आप दो हरे पत्तों से आपने लिए परमानेंट ब्लैक हेयर डाई तैयार कर सकते हैं, कैसे? चलिए जानें.

Latest News
Homemade Black Hair dye: 2 घंटे में White Hair इन दो हरे पत्तों से हो�ंगे Permanent Black, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

Homemade Black Hair dye

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः व्हाइट हेयर कम उम्र में भी होने लगे हैं. लेकिन जब हम इसे छुपाने के लिए केमिकली ट्रीटमेंट लेते हैं यानी हेयर डाई यूज करते हैं तो सफेदी और तेजी से बढ़ने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप केमिकल हेयर कलर या डाई की जगह हर्बल चीजों से बाल काला करें.

अगर आप ये सोच रहे कि भला कोई हर्बल चीज केमिकल डाई की तरह आपके बालों को परमानेंट काला कैसे कर सकती है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है. यहां आपको दो हरे पत्ते से परमानेंट प्योर नेचुरल हेयर डाई के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों ही पत्ते आपके बालों की सफेदी को काला और ब्राउनिश रंग देंगी और वह भी परमानेंट. 

इन हरी पत्तियों से ऐसे तैयार करें नेचुरल हेयर कलर डाई

बहुत कम लोगों को पता होगा की नील की पत्तियां यानी इंडिगो लीव्स आपके बालों को काला रंग देती हैं और ये रंग परमानेंट होता है. बस इसे लगाने का तरीका थोड़ा अलग होता है. नील की पत्तियां नीला रंग देती हैं लेकिन जब ये हिना यानी  मेहंदी की हरी-भरी पत्तियों के साथ मिलती हैं तो इनका रंग काला हो जाता है. इसलिए इसे बालों में लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है. वरना आपको सही रंग नहीं  मिलेगा.

जान लें घर में कैसे बनाएं हेयर डाई

हिना और इंडिगो पाउडर आप लेकर उसे अलग-अलग भीगा लें. हिना को बालों में लगाने से करीब 8 घंटे पहले भीगाना चाहिए और इंडिगो को बालों में लगाने से 15 मिनट पहले. अगर आपके बाल पूर सफेद हैं या बालों में सफेदी ज्यादा है तो आपको  हिना और मेहंदी अलग- अलग लगाना चाहिए और अगर कम बाल सफेद हैं तो दोनों को बालों में लगाते समय मिक्स कर बालों मे लगा लें.

सफेद बालों पर ऐसे चढ़ाएं काला रंग

सफेद बालों के काला करने के लिए पहले बालों में हिना यानी मेहंदी लगाएं. याद रखें हिना से आपके बाल जितने ज्यादा लाल होंगे आपके बालों पर इंडिगो का रंग उतना ही गाढ़ा चढ़ेगा. इसलिए पहले मेहंदी से बालों को लाल कर लें और उसे धो लें. उसके बाद उसपर इंडिगो पाउडर का लेप लगाएं. इंडिगो पाउडर में दो से तीन चम्मच मेहंदी भी मिला लें इससे ये बालों पर आसानी से स्टिक होगी और रंग अच्छा आएगा. याद रखें इंडिगो गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डाल कर लगाने से 15 मिनट पहले घोलें और ढक दें. जब इसपर डाई यानी बैगनी रंग दिखने लगे तो इसे बालों में 1 घंटे के लिए लगा लें.

72 घंटे शैंपू न करें

बालोंं पर ये पेस्ट लगाने के बाद करीब 72 घंटे तक शैंपू नहीं करना है, पेस्ट को केवल पानी से धोना होता है. क्योंकि धोने के बाद भी कलर ऑक्सीडाइज होता रहता है. आप चाहें तो बालों में तेल लगा सकते हैं. और बालों  में मेहंदी और इंडिगो के पेस्ट में भी कोई तेल मिलाकर लगा सकते हैं.  इससे बाल रूखे नहीं होगें.

तो हिना और इंडिगो की पत्तियों का पाउडर आप लगाना शुरू करें और देखें इसका इफेक्ट. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement