Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IRCTC Tour Package: मात्र 13 हजार में IRCTC दें रहा है 9 दिन का टूर पैकेज, खाना मिलेगा बिल्कुल मुफ़्त

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूम सकते हैं.

IRCTC Tour Package: मात्र 13 हजार में IRCTC दें रहा है 9 दिन का टूर पैकेज, खाना मिलेगा बिल्कुल मुफ़्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: अगर आप घूमने का प्लान बना रहें हैं और आप सस्ते में एक अच्छा और बढ़िया टूर प्लान (Tour Plan) ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का यह प्लान (IRCTC Tour Plan) एकदम बढ़िया है. IRCTC ने यह टूर पैकेज 'आजादी के अमृत महोत्सव' और 'देखो अपना देश' के तहत जारी किया है. IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप साउथ इंडिया के तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में आप तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज (Tour Package) को लेने के बाद आपको घूमने से लेकर अपने खाने-पीने तक किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. तो चलिए आपको इस टूर पैकेज (Tour Package) से जुड़ी खास बातों के बारे में बताते है. 

    IRCTC टूर प्लान (IRCTC Tour Plan) 
    यह टूर पैकेज की यात्रा राजकोट से शुरू होगी. यह पूरी यात्रा 9 दिन और 8 रातों की होगी. इसके लिए आपको स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री राजकोट, साबरमत्ती, वडोदरा और पुणे स्टेशन पर बोर्डिंग डिबोर्डिंग कर सकते हैं. टूर पैकेज के बारे में जानकारी IRCTC ने ट्विटर के जरिए दी है. 

    टूर प्लान का किराया (Cost Of Tour Plan)
    इस टूर प्लान का शुरुआती पैकेज 13,900 रुपए एक व्यक्ति के लिए है. अगर आप बजट कैटेगरी में ट्रेवल करना चाहते हैं तो आपको इस टूर पैकेज के लिए 13,900 रुपए देने होंगे. वहीं अगर आप स्टैंडर्ड कैटेगरी में ट्रेवलल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 15,300 रुपए देने होंगे. कंफर्ट कैटेगरी के लिए आपको 23,800 रुपए प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे. 

    यह भी पढ़ें - कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा इन 5 फूड आइटम से भी, हफ्तों चिपका रहता है इन पर कोविड का वायरस

     

    पैकेज की खास बातें (Package Specifications)
    IRCTC के इस टूर प्लान का नाम South India Divine Ex. Rajkot (WZSD10) हैं. यह तिरूपति, कन्याकुमारी, मदुरै और रामेश्वरम डेस्टिनेशन को कवर करेगा. टूर की शुरुआत राजकोट से होगी. इस टूर की शुरूआत 24 जनवरी 2023 को होगी. पूरा टूर प्लान 9 दिन और 8 रातों का है. इस टूर पैकेज में आपको मील भी मिलेगा. मील प्लान में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. 

    ऐसे करें टूर पैकेज की बुकिंग
    अगर आप भी दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो आसानी से आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन पैकेज बुक कर सकते हैं. आप IRCTC के कार्यालय पर जाकर भी अपना पैकेज बुक कर सकते हैं. 

    यह भी पढ़ें - कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा इन 5 फूड आइटम से भी, हफ्तों चिपका रहता है इन पर कोविड का वायरस

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement