Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Name: बेटी के लिए खोज रहे हैं दो अक्षर के छोटे नाम, तो जरूर देखें क्यूट-शॉर्ट नामों की ये लिस्ट

Girl Short Name: आजकल लोग ज्यादा बड़े नाम पसंद नहीं करते हैं. इसलिए लोग ज्यादातर छोटे और क्यूट नामों का चयन करते हैं. यहां देखें ऐसे ही कुछ नामों की लिस्ट...

Babies Name: बेटी के लिए खोज रहे हैं दो अक्षर के छोटे नाम, तो जरूर देखें क्यूट-शॉर्ट नामों की ये लिस्ट

बेटी के लिए खोज रहे हैं दो अक्षर के छोटे नाम, देखें शॉर्ट नामों की ये लिस्ट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आज दौर में माता-पिता अपने बच्चों के ज्यादा बड़े नाम रखना पसंद नहीं करते हैं. वहीं कुछ लोग नाम रखने से पहले नाम के अर्थ का भी खास ध्यान रखते हैं. क्योंकि नाम का असर बच्चों के जीवन पर भी पड़ता है. आजकल लोगों को छोटे और क्रिस्पी नाम खूब पसंद हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों का स्वीट और क्रिस्पी नाम रखना चाहते हैं तो ऐसे में यहां दिए नामों की लिस्ट आपके काम आ सकती है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी लड़की के लिए कौन-सा अर्थपूर्ण छोटा-सा नाम दे सकते हैं. 

ये हैं लड़कियों के छोटे-छोटे नाम

दीक्षा, श्रुति, शमा, लावी, योग्या, रेना, शांति, ऋचा, भुवि, ऐशी, माही, छंद, नेहा, हेना, प्रेक्षा, अल्का, ओमया, वाणी, अदिति, रेखा आदि.

यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

ये नाम भी खूब किए जाते हैं पसंद

दीक्षा, श्रुति, शमा, लावी, योग्या, रेना, शांति, ऋचा, भुवि, ऐशी, माही, छंद, नेहा, हेना, प्रेक्षा, अल्का, ओमया, वाणी, अदिति, रेखा आदि.

यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट 

इसके अलावा चुन सकते हैं ये नाम 

अथा, टिया, चिड़ि, कृषा, कृति, यति, वृद्धि, उर्वी, शुभी, नैंसी, निष्ठा, ओशी, दिव्या, भक्ति, लाव्या, नाव्या, सारा, प्रिशा, प्रिया, परी आदि.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement