Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पंजाबी बेबी बॉय के लिए खोज रहे हैं नाम, इस लिस्ट से चुनें अच्छा और यूनिक नाम

Punjabi Baby Boy Names: अपने पुत्र के लिए किसी नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप इन पंजाबी नामों की लिस्ट से कोई अच्छा सा नाम चुन सकते हैं.

Latest News
पंजाबी बेबी बॉय के लिए खोज रहे हैं नाम, इस लिस्ट से चुनें अच्छा और यूनिक नाम

Punjabi Baby Boy Names

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः अक्सर लोग अपने बच्चों के नाम (Punjabi Baby Boy Names) रखने को लेकर बहुत ही सोच-विचार करते हैं. लोग बहुत सारे नामों की लिस्ट (Punjabi Baby Boy Names) देखने के बाद ही कोई अच्छा सा नाम अपने बच्चे के लिए चुनते हैं. भारत में बच्चों के नाम (Baby Boy Names List) वहां के कल्चर से जुड़े होते हैं. आज हम आपको पंजाब में लोकप्रिय नामों (Baby Boy Names List) के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप अपने पुत्र के लिए किसी नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप इन पंजाबी नामों (Punjabi Baby Name List) की लिस्ट से कोई अच्छा सा नाम चुन सकते हैं. तो चलिए आपको पंजाबी नामों की लिस्ट (Punjabi Baby Name List) दिखाते हैं इनमें से आप अपने बेबी बॉय के लिए बढ़िया सा नाम चुन सकते हैं.

पंजाबी लड़कों के नाम (Punjabi Baby Boy Names)
मनराज - आप बेटे के लिए यह नाम चुन सकते हैं. इस नाम का मतबल दिलों पर राज करने वाला होता है.
वीरजोत - वीरजोत नाम का अर्थ साहसी, हिम्‍मतवाला और निडर से होता है. आप बेटे का नाम व से रखना चाहते हैं तो यह नाम चुन सकते हैं.
करणवीर - क से बेटे का नाम रखना है तो करणवीर एक बेस्ट नाम है. करणवीर का मतलब साहसी और योद्धा से होता है.
इंदरवीर - यह भी एक पंजाबी नाम है. इस नाम का अर्थ ईश्वर का योद्धा होता है.

 

हिंदू बेबी गर्ल के लिए देख रहे हैं कोई तो इस लेटेस्ट नाम की लिस्ट से चुनें सबसे बेस्ट नेम

उपिंदर - यह नाम भी बहुत अच्छा है. इसका मतलब ईश्वर के नजदीक से होता है. जो ईश्वर के नजदीक होता है.
गुंताज - गुंताज नाम आपके बेटे के लिए बहुत ही अच्छा है. इसका अर्थ अच्छाई और विनम्रता से होता है.
रणबीर - यह पंजाबी नामों में से काफी फेमस नाम है. रणबीर का मतलब युद्ध में विजयी होने वाला होता है.
अचिंत - अचिंत नाम भी बहुत अच्छा है. इसका अर्थ बिना चिंता या परेशानी के होता है.

आप इन सब के साथ ही इस लिस्ट में से नाम चुन सकते हैं.
चेतनजीत
मननदीप
पलविंदर
इंदरवीर
एकबीर

बेटे के लिए देख रहे हैं यूनिक और ट्रेंडिंग हिंदू नाम तो जरूर देखें ये काम की नेम लिस्ट

जयकार
जीत
अमनदीप
हरवीर
गुरमान
गुरमहेर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement