Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Water Heater Rod Safety Tips: पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल करते हैं वॉटर हीटर रॉड, जान लें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

Safety Tips For Water Heater Rod Uses: वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Latest News
Water Heater Rod Safety Tips: पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल करते हैं वॉटर हीटर रॉड, जान लें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

Water Heater Rod Safety Tips

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः ठंड आते ही लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल (Hot Water For Bathing) करने लगते हैं. पानी को गर्म करने के लिए लोग कई तरीकों को अपनाते हैं. कई लोग बाथरूम में गीजर से पानी गर्म करते हैं तो बहुत से लोग पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड (Water Heater Rod) का इस्तेमाल करते हैं. गीजर लगाना काफी महंगा पड़ता है ऐसे में अधिकतर लोग वॉटर हीटर रॉड का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय कई बातों का ध्यान (Water Heater Rod Safety Tips) रखना चाहिए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तो चलिए आपको वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताते हैं.

वॉटर हीटर रॉड इस्तेमाल के समय इन बातों का रखें ध्यान (How To Use Water Heater Rod Safely)
अच्छी रॉड का करें इस्तेमाल

पानी गर्म करने के लिए अच्छी रॉड का इस्तेमाल करना चाहिए. सस्ती रॉड के इस्तेमाल से शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है. आपको हमेशा नई रॉड का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप 2 साल से ज्यादा पुरानी रॉड इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे पहले इलेक्ट्रीशियन को दिखा लें.

पानी में डालने पर ही करें ऑन
रॉड से पानी गर्म करते समय इसे पानी में डालने के बाद ही ऑन करें. अगर आप इसे पहले चालू करते हैं तो करंट लगने का खतरा बना रहता है. समझदारी इसी में है कि आप इसे पानी में डालने के बाद ही चालू करें.

शरीर से गंदा कोलेस्ट्रॉल बाहर निकाल फेंकेगा बाजरा, इन 5 तरीकों से बनाएं डाइट का हिस्सा

प्लास्टिक की बाल्टी में करें इस्तेमाल
वॉटर हीटर रॉड से करंट लगने का खतरा लगा रहता है ऐसे में इसे लोहे, स्टील या किसी धातू की बाल्टी में इस्तेमाल न करें. पानी गर्म करने के लिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें. रॉड को हमेशा बाल्टी के तले से ऊपर रखें.

भूलकर भी ऐसे न देखें पानी का तापमान
चालू रॉड बाल्टी में है तो कभी भी पानी में हाथ डालकर तापमान न देखें ऐसा करने से करंट लग सकता है. पानी से रॉड निकालने के बाद ही पानी का तापमान चेक करें

इन बातों का भी रखें ध्यान
- रॉड निकलने के करीब 10 सेकेंड बाद ही पानी का तापमान चेक करें. 
- आधी बाल्टी पानी में रॉड को कभी भी इस्तेमाल न करें. रॉड पर लगे निशान तक ही रॉड को पानी में डालें.
- रॉड में किसी भी तरह की खराबी आने पर इसे बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें. इससे आपको झटका लग सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement