Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Winter Travel Places For Women: सोलो ट्रिप का बनाएं प्लान, ये जगहें हैं लड़कियों के लिए है बेस्ट

Winter Travel Places For Women: सर्दियों में अगर आप सोलो ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो इन जगहों पर जा सकती हैं. ये जगह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.

Winter Travel Places For Women: सोलो ट्रिप का बनाएं प्लान, ये जगहें हैं लड़कियों के लिए है बेस्ट

सोलो ट्रिप के लिए इन खास जगहों पर जा सकती हैं महिलाएं

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Travel Destination For Women in Winter- आज के दौर में महिलाएं पहले की तुलना में कई ज्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर हैं. बात कैरियर की हो या कहीं घूमने की, महिलाएं किसी भी चीज के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं हैं. कई महिलाएं होती हैं जिन्हें सोलो ट्रिप (Solo Trips) पर जाना यानी की अकेले घूमना ज्यादा पसंद होता है. वे ऐसी जगहों पर जाना पसंद करती हैं जो घूमने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा हो. ऐसे में सर्दी (Winter Travel)  के इस मौसम में अगर आप भी सोलो ट्रिप (Winter Solo Tour) पर जाना चाहती हैं तो आज का हमारा ये लेख जरूर पढ़ें. यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सोलो ट्रिप के लिए शानदार जगह साबित हो सकती हैं 

सोलो ट्रिप के लिए इन खास जगहों पर जा सकती हैं महिलाएं  (india`s Best Places For Solo Trips For Women)

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling

दार्जिलिंग की खूबसूरती अक्सर लोगों के मन को भा जाती है. यहां आपको कंचनजंगा के पहाड़ों से लेकर घने जंगल, मिरिक झील, छुक छुक चलती टाॅय ट्रेन के नजारों का लुत्फ उठाने को मिल सकता है. महिलाओं के लिए यह जगह काफी सुरक्षित है. इसके अलावा यहां पर कम पैसों में कई पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं. यहां आप लॉयड बोटेनिकल गार्डन की दुर्लभ वनस्पति और लगभग विलुप्त हो चुके जानवरों को देख सकती हैं. सर्दियों के मौसम में यहां की हरियाली और प्राकृतिक नजारे बेहद सुहावने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें:  सर्दियों में लेना है स्नोफॉल का मजा तो भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

ऋषिकेश (Rishikesh) 

Rishikesh

सर्दियों में आप उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी घूमने जा सकती है. यहां दुनियाभर से लोग योग, रिवर राफ्टिंग और रोमांच से भर देने वाली एक्टिविटी का मजा लेने आते हैं. सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी ऋषिकेश को बेहतरीन जगह माना जाता है. अगर आप अकेले घूमना चाहती हैं तो ये जगह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. अक्सर  महिलाएं कुदरती खूबसूरती देखने और शांति के एहसास के लिए ऋषिकेश जाती हैं. 

जयपुर (Jaipur) 

Jaipur

सर्दियों में महिलाएं सोलो ट्रिप पर जयपुर जा सकती हैं. यह मौसम जयपुर घूमने के लिए बेस्ट है. यहां आप हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर का किला, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ का किला, बिरला मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों की सैर कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें:  अगर आप बना रहे हैं Ladakh Trip का मन तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान


गैंगटॉक (Gangtok) 

Gangtok

सोलो ट्रिप के लिए गंगटोक एक अच्छी जगह है. यहां अलग अलग समुदायों के लोग रहते हैं, इसलिए यहां कि विविध संस्कृतियों का संगम आपको बहुत प्रभावित करेगा. यहां आप बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग जैसे रोमांचक एक्टिविटी में शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा यहां स्थित बौद्ध मठों पर घूमने जा सकते हैं. घूमने की दृष्टि से  महिलाओं के लिए गैंगटॉक सुरक्षित जगह है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement