Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Causes Of Low Blood Sugar Without Diabetes: डायबिटीज नहीं होने पर भी बार-बार लो होता जाता है शुगर, जानें इसके पीछे की वजह

डायबिटीज न होने पर भी ब्लड शुगर का बार बार कम होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन इनमें सबसे मुख्य वजह हाइपोग्लाइसीमिया का होना है. इसे ग्रस्त लोगों में डायबिटीज न होने पर भी ब्लड शुगर लो हो जाता है. 

Causes Of Low Blood Sugar Without Diabetes: डायबिटीज नहीं होने पर भी बार-बार लो होता जाता है शुगर, जानें इसके पीछे की वजह
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: (Low Blood Sugar Without Diabetes) देशभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी में परहेज सबसे बड़ा उपचार है. ऐसी स्थिति में पेशेंट का  शुगर लेवल लो और हाई देखने को मिलती है, लेकिन कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें व्यक्ति डायबिटीज से ग्रसित नहीं है फिर भी उसका ब्लड शुगर डाउन हो जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो हाइपोग्लाइसीमिया का शिकार होने पर शरीर में ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है. ये उस व्यक्ति को भी हो सकता है, जिसे डायबिटीज की बीमारी नहीं है. तो आइए जानते हैं बिना डायबिटीज के शरीर में किन कारणों से ब्लड शुगर लेवल लो हो जाता है.

डायबिटीज की बीमारी नहीं है फिर भी लो हो सकता है शुगर  

7 Days Weight Loss Remedy: थुलथुले पेट और लटकती चर्बी का इलाज है ये सफेद जूस, 7 दिनों में ढीले होने लगेंगे कपड़े

मीठा कम खाने की आदत 

कई लोगों को कम मीठा खाने की आदत होती है. ऐसे लोगों में शुगर की सीमा काफी नीचे चली जाती है और बिना डायबिटीज के उनके शरीर का शुगर कम हो जाता है.

ज्यादा उपवास रखने से 

जो लोग ज्यादा उपवास रखते है या देर तक भूखे रहते हैं. उनके शरीर को पोषण नहीं मिल पाता. इस से ब्लड शुगर डाउन हो जाता है.

Gas Acidity: भयंकर गैस-एसिडिटी बनाती है ये 15 चीजें, अल्सर से लेकर फूड पाइप जलने तक का रहता है खतरा

मेडिसिन 

कुछ दवाएं लेने की वजह से भी ब्लड शुगर लो हो जाता है. खासकर एंटीबायोटिक मेडिसिन है. ये ब्लड शुगर के डाउन होने का कारण हो सकती हैं.

 शरीर में हार्मोनल असंतुलन

ब्लड शुगर का लेवल कम या ज्यादा शरीर में हार्मोन असंतुलन के कारण भी हो सकता है. यह हार्मोनल असंतुलन भी ब्लड शुगर पर असर डालता है.

 इंसुलिन ज्यादा रिलीज होना  

शरीर में ज्यादा इंसुलिन रिलीज होने की वजह से ब्लड शुगर लो हो जाता है. ये गर्भावस्था, पीरियड  या बाईपास सर्जरी के बाद ऐसी स्थिति आती है. जब शरीर में अधिक इंसुलिन रिलीज होता है, जिससे व्यक्ति का ब्लड शुगर डाउन हो जाता है.

Food Precautions During Pregnancy: प्रेग्‍नेंसी में ये चीजें खाने से बढ़ता है मिसकैरिज का खतरा

बिना डायबिटीज के लो ब्लड शुगर के लक्षण दिखते हैं. 

- शरीर से अधिक पसीना आना. 
- थकान महसूस होना.
- पैरों और हाथों में बार.बार झुनझुनी होना. 
- भूख लगना .
- बेहोशी की समस्या .
- मरीजों को झटके आना या दौरे पड़ना.
- बोलने में परेशानी या कंफ्यूजन होना.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement