Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Guruvar Puja Importance : भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है यह दिन, जानिए क्यों पहनते हैं पीला?

गुरूवार को पीला पहनने  से ग्रहों की दशा सुधरती है और जीवन धन-धान्य से पूर्ण होता है. शास्त्रों के अनुसार पीला रंग भगवान् विष्णु का प्रिय है

Guruvar Puja Importance : भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है यह दिन, जानिए क्यों पहनते हैं पीला?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : हिन्दू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान् विष्णु के नाम नियत किया गया है. इस दिन रमापति की पूजा करने से कई सुखद फल मिलते हैं. धर्म शास्त्रियों के अनुसार गुरवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से भगवान विष्णु तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं .  इस दिन को भगवान् विष्णु के अतिरिक्त देवताओं के गुरु वृहस्पति का सान्निध्य भी प्रापत है. गुरूवार की पूजा(Guruvar Puja )  गुरु ग्रह को भी सुखद योग में डालती है. 

गुरुवार को इस वजह से पहनें पीला 
माना जाता है कि गुरूवार को पीला पहनने(Yellow on Thursday)  से ग्रहों की दशा सुधरती है और जीवन धन-धान्य से पूर्ण होता है. शास्त्रों के अनुसार पीला रंग भगवान् विष्णु का प्रिय रंग है. उन्हें पीताम्बर भी कहा जाता है. पीताम्बर का अर्थ होता है पीले रंग के कपड़े धारण करने वाला. न केवल इस दिन पीला पहना जाता है बल्कि पीले भोजन को भी ग्रहण किया जाता है. 

Vishnu Puja से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी भी 
मान्यता है कि इस दिन बृहस्पति भगवान (Vishnu Puja) का व्रत रखना शुभ माना जाता है . गुरुवार के दिन श्रद्धापूर्वक भगवान की पूजा करने से घर परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है . शास्त्रों के अनुसार जिस घर में बृहस्पतिवार के व्रत का आयोजन किया जाता है, वहां महालक्ष्मी जी का वास होता है और घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न नहीं होती .

जानिए पूजा विधि
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी (Vishnu Puja) को पूजा के समय हल्दी, चना दाल, पीले रंग का वस्त्र, गुड़, नैवेद्य, आदि अर्पित किया जाता है . इस दिन पूजा करते समय या वैसे भी पीले रंग का वस्त्र पहनने और वस्त्र दान करने से विष्णु जी प्रसन्न हो जाते हैं . व्रत वाले दिन सुबह उठकर स्नान कर घर के मंदिर में जाएं और भगवान को साफ कर उन्हें चावल एवं पीले फूल अर्पित करें .

एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर विष्णु भगवान या केले के पेड़ की जड़ को स्नान कराइए . अब उस लोटे में गुड़ एवं चने की दाल डाल के रख लीजिये . अगर आप केले के पेड़ की पूजा कर रहें हैं तो उसी पर जल का ये मिश्रण चढ़ा दीजिये और अगर विष्णु जी की पूजा कर रहे हैं तो इस जल को पूजा के बाद पौधों में डाल दीजिए .

Shadi Muhurt 2022 : मई, जून और जुलाई में कर रहे हैं शादी प्लान तो ये दिन रहेंगे बेस्ट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement